कचरे से कमाई: सब्जी व मछली मंडी के कचरे से कोलकाता नगर निगम बनायेगा CNG

धापा में डंपिंग ग्राउंड में सीएनजी प्लांट तैयार किया है. जहां निगम एक निजी कंपनी के साथ मिल कर प्रतिदिन पांच टन कचरे से 140 किलो सीएनजी गैस तैयार करेगा. इसी महीने निगम के सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा. इन ऑर्गेनिक कचरे को महानगर के विभिन्न सब्जी और मछली मंडियों से एकत्र किया जायेगा.

By Contributor | September 8, 2022 3:06 PM
an image

कोलकाता महानगर में कचरा अब सिरदर्द नहीं, बल्कि कमाई का जरिया बनने जा रहा है. उत्तर प्रदेश और इदौर की तर्ज पर कचरे से बायो कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) बनाने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा इससे लिक्विड खाद का भी निर्माण होगा. इससे ना सिर्फ कचरे का निपटारा होगा बल्कि घाटे में चल रहे कोलकाता नगर निगम ( Kolkata Municipal Corporation) की आय भी बढ़ेगी.

कचरे से सीएनजी तैयार करेगा निगम

कचरा से निगम सीएनजी (CNG) गैस तैयार करने के लिए धापा में डंपिंग ग्राउंड में प्लांट भी तैयार कर लिया है. निगम के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसी महीने निगम के सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा. ज्ञात हो कि राज्य में पहली बार इस तरह के प्लांट तैयार किया गया हैं

ऑर्गेनिक कचरे से तैयार होगा सीएनजी गैस

इस विषय में निगम के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग (solid waste management department) के एक अधिकारी ने बताया कि, प्रतिदिन बाजार से एकत्रित किये गये पांच टन ऑर्गेनिक कचरे के कंपोस्ट से सीएनजी गैस तैयार किया जायेगा. इन ऑर्गेनिक कचरे को महानगर के विभिन्न सब्जी और मछली मंडियों से एकत्र किया जायेगा.

Also Read: मछली वाले से बोले ‍BJP नेता दिलीप घोष- अनुब्रत नहीं है, तो जो मन में आता है करते हो, चलो जाओ यहां से…

खुद उपयोग के बाद सीएनजी गैस बेचने की योजना

निगम के उक्त अधिकारी ने बताया कि प्लांट में तैयार होने वाले सीएनजी गैस को निगम अपने वाहनों के लिए उपयोग करेगा. भविष्य अतिरिक्त गैस उत्पदान होने निगम इसे दूसरे कंपनियों को बचने की भी योजना बनायी है. पर इससे पहले गैसे की गु‍णवत्ता की जांच की जायेगी, ताकि यह सुनिश्चित हो की तैयार गैस से बस सह अन्य वाहनों का परिचालन संभव है या नहीं.

मेयर परिषद के सदस्य ने कहा ‘महत्वाकांक्षी योजना’

मेयर परिषद के सदस्य देवव्रत मजूमदार ने कहा यह हमारी एक महत्वाकांक्षी योजना (ambitious plan) है. सीएनजी गैस तैयार करने के लिए प्लांट तैयार कर लिए गया है. इस महीने ही प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा. जहां ऑर्गेनिक कचरे का पृथीकरण कर उसे कंपोस्ट किया जायेगा.

धापा में डंपिंग ग्राउंड में सीएनजी प्लांट किया गया तैयार

अधिकारी ने बताया कि निगम ने धापा में डंपिंग ग्राउंड (dumping ground) में सीएनजी प्लांट तैयार किया है. जहां निगम एक निजी कंपनी के साथ मिल कर प्रतिदिन पांच टन कचरे से 140 किलो सीएनजी गैस तैयार करेगा. इस प्लांट के रख-रखा पर अगले पांच साल में निगम साढ़े चार करोड़ रुपया खर्च करेगा.

रिर्पोट : शिव कुमार राउत

Exit mobile version