24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47 छठ घाट बनायेगा केएमडीए, इस वर्ष भी रवींद्र सरोवर और सुभाष सरोवर में छठ करने पर लगी रोक

पश्चिम बंगाल में छठ पूजा को लेकल तैयारियां शुरु कर दी गई है.घाटों की सफाई के साथ ही सजाने का कार्य भी शुरु हो गया है. वहीं इस वर्ष भी रवींद्र सरोवर और सुभाष सरोवर में छठ पूजा करने पर रोक लगा दी गई है.

पश्चिम बंगाल में छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है.घाटों की सफाई के साथ ही सजाने का कार्य भी शुरु हो गया है. वहीं इस वर्ष भी रवींद्र सरोवर (Rabindra Sarovar) और सुभाष सरोवर (Subhas Sarovar) में छठ पूजा करने पर रोक लगा दी गई है.ऐसे में कलकत्ता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) महानगर में छठ घाट तैयार करेगा. पिछले वर्ष शहर में 38 स्थायी और अस्थायी घाट बनाये गये थे. इस वर्ष केएमडीए (KMDA) द्वारा 47 स्थायी और अस्थायी छठ घाट तैयार किये जायेंगे. निगम भी कुछ छठ घाट बनायेगा. केएमडीए के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दिलीप बराल ने बताया कि 22 अक्तूबर से घाट बनाने का कार्य शुरू हो जायेगा.

Also Read: ममता की अपील:सौरव ICC चुनाव लड़ें, भाजपा ने शाहरुख के बदले दादा को ब्रांड एंबेसडर बनाने की रखी मांग
रवींद्र व सुभाष सरोवर के गेट रहेंगे बंद

छठ पूजा के दिन कोई रवींद्र सरोवर में प्रवेश न कर सके, इसके लिए सभी गेट पहले से ही बंद कर दिये जायेंगे. दो दिनों तक रवींद्र सरोवर में एंट्री बंद रहेगी. जहां बाउंड्री वॉल की ऊंचाई कम है, वहां बांस से घेरा जायेगा. इसी तरह की व्यवस्था सुभाष सरोवर में भी रहेगी. सभी गेट बंद रहेंगे. यहां भी बैरिकेडिंग की जायेगी.

घाटों पर रहेंगी ये सुविधाएं

केएमडीए के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दिलीप बराल ने बताया कि छठ घाटों पर लाइटिंग, पेयजल, शौचालय, कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम समेत अन्य सुविधाएं रहेंगी.

Also Read: पश्चिम बंगाल में डेंगू का कहर जारी, Dengue पीड़ितों का आंकड़ा पहुंचा 30,000 के पार
यहां बनेंगे घाट

श्री बराल ने बताया कि ईएमबाइपास स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास केएमडीए जलाशय में तीन घाट बनेंगे. अस्पताल के विपरीत स्थित जलाशय में तीन, वैष्णवघाटा पाटुली स्थित केएमडीए जलाशय में एक, गोल्फ गार्डेन, रामधन पार्क में पांच , गोल्फ गार्डेन के गोविन्दन कुट्टी पार्क में दो, टॉलीगंज के मादारतल्ला झील में तीन, ढाकुरिया के जोधपुर पार्क लेक में पांच, रिजेंट इस्टेट के लायलका तालाब में एक, रिजेंट इस्टेट के नववृंदावन तालाब में चार, रिजेंट इस्टेट के तालाब नं. 10 में तीन, विक्रमगढ़ के काटजू नगर तालाब में तीन, कसबा में डीपीएस के पास मीठातला स्थित तालाब में तीन, कसबा में गार्डेन हाई स्कूल के धानमाठ जलाशय में चार, कसबा स्थित इन्दु पार्क में दो और रूबी अस्पताल के पास स्थित आरआर कॉलोनी के केएमडीए तालाब में पांच घाट तैयार किये जायेंगे.

Also Read: ममता बनर्जी की पार्टी में घमासान, विरोध पर बिफरे सुदीप बनर्जी, कहा-हाथी चले बाजार…, तापस का पलटवार

रिपोर्ट : शिव कुमार राउत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें