Loading election data...

Agra Assembly Chunav: आगरा जिले के फतेहाबाद में रामलहर में भी हारी BJP, 1985 के बाद कांग्रेस नहीं जीती

यह ठाकुर और निषाद बाहुल्य इलाका है. कस्बों में वैश्य की जनसंख्या ज्यादा है. यहां 1985 के बाद से कांग्रेस ने जीत दर्ज नहीं की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2022 4:27 PM

Agra Fatehabad Vidhan Sabha Chunav: आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा सीट के मतदाता एक पार्टी में बंधकर नहीं रहते हैं. इस क्षेत्र का अलग मिजाज होता है. यहां मुद्दों से ज्यादा जातीय समीकरण हावी रहते हैं. यह ठाकुर और निषाद बाहुल्य इलाका है. कस्बों में वैश्य की जनसंख्या ज्यादा है. यहां 1985 के बाद से कांग्रेस ने जीत दर्ज नहीं की है. इस सीट पर 10 फरवरी को वोटिंग है.

फतेहाबाद का सियासी इतिहास

  • 1952- इसरूल हक- कांग्रेस

  • 1957- लक्ष्मी नारायण बंसल- कांग्रेस

  • 1962- बनवारी लाल विप्रा- आरपीआई

  • 1967, 69- हुकुम सिंह परिहार- सोशलिस्ट पार्टी

  • 1974- राजेंद्र प्रसाद दौनेरिया- कांग्रेस

  • 1977- हुकुम सिंह परिहार- जनता पार्टी

  • 1980- महेश उपाध्याय- कांग्रेस

  • 1985- अमिताभ लवानियां- कांग्रेस

  • 1989- बहादुर सिंह- जनता दल

  • 1991- विजय पाल सिंह- जनता दल

  • 1993- छोटे लाल वर्मा- भाजपा

  • 1996- विजय पाल सिंह- जनता दल

  • 2002- छोटे लाल वर्मा- भाजपा

  • 2007- ड़ॉ. राजेंद्र सिंह- भाजपा

  • 2012- छोटे लाल वर्मा- बसपा

  • 2017- जितेंद्र वर्मा- भाजपा

Also Read: Agra Assembly Chunav: खेरागढ़ विधानसभा के चालीस गांव तय करते हैं प्रत्याशी की किस्मत, दिलचस्प हैं नतीजे
फतेहाबाद सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 के विधानसभा चुनाव में फतेहाबाद सीट से जितेंद्र वर्मा जीता था.

फतेहाबाद के जातिगत समीकरण

  • क्षत्रिय- 75 हजार

  • निषाद- 60 हजार

  • ब्राह्मण- 40 हजार

  • कुशवाहा- 25 हजार

  • गुर्जर- 15 हजार

  • वैश्य- 15 हजार

फतेहाबाद सीट के मतदाता

  • कुल मतदाता- 3.21 लाख

  • पुरुष- 1.73 लाख

  • महिला- 1.47 लाख

  • नए वोटर- 13 हजार

Next Article

Exit mobile version