Agra Assembly Chunav: खेरागढ़ विधानसभा के चालीस गांव तय करते हैं प्रत्याशी की किस्मत, दिलचस्प हैं नतीजे
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े महेश गोयल ने यहां से जीत दर्ज की थी. इस सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होने जा रहे हैं.
Agra Kheragarh Vidhan Sabha Chunav: आगरा जिले की खेरागढ़ विधानसभा सीट पर चुनाव बेहद दिलचस्प होते हैं. यहां पड़ने वाले एक ब्लॉक सैयां को त्यागी चालीसी के नाम से भी जाना जाता है. इस ब्लॉक में त्यागी समाज के चालीस गांव हैं. इन 40 गांवों का आशीर्वाद जिस उम्मीदवार को मिल जाए, उसकी जीत तय है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े महेश गोयल ने यहां से जीत दर्ज की थी. इस सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होने जा रहे हैं.
खेरागढ़ सीट आगरा और मथुरा की उन सीटों में शामिल है, जहां से आज तक समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुला है. इस सीट पर 1952 में पहली बार चुनाव हुए थे. कांग्रेस के जगन प्रसाद रावत को जीत मिली थी. कांग्रेस इस सीट से 8 बार जीत चुकी है. वहीं, बीजेपी 3 बार और बसपा को दो बार चुनाव में जीत मिली है.
Also Read: Agra Assembly Chunav: इस ऐतिहासिक सीट पर सभी राजनीतिक दलों का रहा है कब्जा, 2017 में खिला था कमल
खेरागढ़ सीट का सियासी इतिहास
-
1952- जगन प्रसाद रावत- कांग्रेस
-
1957- कृष्णदत्त पालीवाल- निर्दलीय
-
1962, 67, 69- जगन प्रसाद रावत- कांग्रेस
-
1974- शिव प्रकाश गुप्ता- कांग्रेस-एस
-
1977- गुरुदत्त सोलंकी- जनता पार्टी
-
1980- मंडलेश्वर सिंह- कांग्रेस
-
1985- बहादुर सिंह- कांग्रेस
-
1989- मंडलेश्वर सिंह- जनता दल
-
1991- बाबूलाल गोयल- भाजपा
-
1993, 96- मंडलेश्वर सिंह- कांग्रेस
-
2002- रमेशकांत लवानियां- भाजपा
-
2005- अमर सिंह परमार- रालोद
-
2007, 12- भगवान सिंह कुशवाह- बसपा
-
2017- महेश गोयल- भाजपा
खेरागढ़ सीट के मौजूदा विधायक
-
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के महेश गोयल ने जीत हासिल की थी.
खेरागढ़ के जातीय समीकरण
-
क्षत्रिय- 95 हजार
-
जाट- 60 हजार
-
कुशवाहा- 40 हजार
-
एससी- 40 हजार
खेरागढ़ सीट के मतदाता
-
कुल मतदाता- 3.26 लाख
-
पुरुष- 1.77 लाख
-
महिला- 1.49 लाख
-
नए वोटर- 9 हजार
(रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा)