Bhadohi Gyanpur Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में ज्ञानपुर विधानसभा आती है. ज्ञानपुर को महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली के रूप में जाना जाता है और यहां माता सीता का समाहित स्थल भी है. ज्ञानपुर विधानसभा बाहुबली नेता के कारण भी देश भर में सुर्ख़ियों में रहा. बाहुबली विजय मिश्रा पिछले चार बार से सपा से विधायक हैं. 2017 में टिकट कटने के बावजूद निषाद पार्टी से चुनाव लड़कर भाजपा लहर में भी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. आइये जानते हैं इस विधानसभा सीट से जुड़े हर पहलू के बारे में…
2017 के विधानसभा चुनाव में ज्ञानपुर सीट पर सपा का ही कब्जा हुआ था. सपा के विजय मिश्रा ने भाजपा के महेंद्र कुमार को हराया था. 2002, 2007, 2012 और 2017 में विजय मिश्रा चुनाव जीतने में कामयाब हुए.
-
ब्राह्मण- एक लाख के करीब
-
बिंद-50 हजार
-
दलित- 50 हजार
-
यादव- 20 हजार
-
मुस्लिम- 20 हजार
-
ठाकुर- 20 हजार
-
बनिया- 20 हजार
-
मौर्य- 15 हजार
-
कुल मतदाताओं की संख्या – 3 लाख 64 हजार 749
-
महिला वोटर – 1 लाख, 63 हजार, 990
-
पुरूष वोटर – 2 लाख, 736
-
स्वास्थ्य का मुद्दा एक बहुत बड़ा मुद्दा है
-
कई वर्षों से बंद पड़ी औराई चीनी मिल