Bhavishyat credit card scheme : भविष्यत क्रेडिट कार्ड योजना का नाम इन दिनों चर्चा में है. इस योजना के तहत युवाओं को लोन दिया जाएगा. वैसे तो यह योजना चर्चा में है, लेकिन बहुत कम लोगों को इसकी पूरी जानकारी है. हमारा यह आर्टिकल उन्हीं लोगों के लिए है. भविष्यत क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? इस योजना का लाभ कौन और कब से उठा सकते हैं? इसकी पात्रता क्या है? इसमें हम इन सभी सवालों के जवाब के साथ योजना से जुड़ी तमाम जानकारियां देंगे.
दरअसल, भविष्यत क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा 15 फरवरी 2023 को पश्चिम बंगाल बजट 2023-24 के दौरान वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने की थी. इस योजना के तहत युवाओं को लोन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. पश्चिम बंगाल की सरकार ने युवाओं के भविष्य को संवारने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत राज्य सरकार ने बैंकों के समक्ष युवाओं को 5 लाख तक का ऋण देने का प्रस्ताव रखा था, जिस पर बैंक अधिकारी सहमति भी जता चुके हैं.
Also Read: बंगाल की 1.6 करोड़ महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 500 से 1000 रुपये, ये है ममता बनर्जी की ‘लक्ष्मी भंडार’ योजना
चूंकि यह भविष्यत क्रेडिट कार्ड योजना पश्चिम बंगाल की सरकार द्वारा लाई गई है तो इसका लाभ राज्य के युवा ही उठा सकते हैं. इस योजना के तहत बंगाल के पात्र युवाओं को नए कारोबार शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. राज्य सरकार का दावा है कि इस योजना से एमएसएमई उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और राज्य में लाखों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
भविष्यत क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को ही मिलेगा. योजना को लाभ राज्य के 2 लाख पात्र युवाओं को ही मिलेगा. इस स्कीम के तहत राज्य सरकार 25,000 रुपये की अधिकतम सीमा के साथ परियोजना लागत के 10 फीसदी तक की सब्सिडी मार्जिन मनी योगदान के रूप में प्रदान करेगी. इसके अलावा डिफॉल्ट के मामलों में बैंकों को 15 फीसदी तक की गारंटी भी दी जाएगी.
Also Read: Good News: बंगाल के युवाओं को मिलेगा 5 लाख का लोन, भविष्यत क्रेडिट कार्ड पर बनी सहमति
पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधान मुख्य सलाहकार अमित मित्रा ने बताया है कि योजना के संबंध में राजपत्र अधिसूचना जारी कर दी गई है. 1 अप्रैल 2023 से इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए पोर्टल तैयार हो गया है. युवा उद्यमियों को पांच-पांच लाख रुपये का लोन देने के लिए 350 करोड़ रुपये का कोष बनाया गया है.