Farraukhabad Assembly Chunav: यहां पर द्विवेदी परिवार का दबदबा, ऐसा रहा ऐतिहासिक भूमि का सियासी इतिहास

फर्रुखाबाद सदर सीट पर इस समय भाजपा का कब्‍जा है और मेजर सुनील दत्त द्विवेदी विधायक हैं. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होना है. फर्रुखाबाद के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 2:56 PM

Farraukhabad Vidhan Sabha Chunav: गंगा नदी के किनारे बसा फर्रुखाबाद आलू की अच्छी उपज और दालमोठ के लिए प्रसिद्ध है. इस जिले में होने वाले जरदोजी का कारोबार भी प्रसिद्ध है. फर्रुखाबाद का इत‍िहास बहुत पुराना है. यह समाजवादी नायक राम मनोहर लोहिया की कर्मस्थली थी. यह पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन और कवियत्री महादेवी वर्मा की जन्मस्थली भी है. फर्रुखाबाद सदर सीट पर इस समय भाजपा का कब्‍जा है और मेजर सुनील दत्त द्विवेदी विधायक हैं. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होना है. फर्रुखाबाद के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.

फर्रुखाबाद का सियासी इतिहास

  • 2017- मेजर सुनील दत्त द्विवेदी- भाजपा

  • 2012- विजय सिंह – आईएनडी

  • 2007- विजय सिंह- सपा

  • 2002- विजय सिंह- आईएनडी

  • 1996, 1993, 1991- ब्रह्मदत्त द्विवेदी- भाजपा

  • 1989- विमल प्रसाद तिवारी- कांग्रेस

Also Read: UP Chunav 2022: रामपुर में आजम खान को हराना BJP के लिए बड़ी चुनौती, यहां कभी नहीं खिल सका कमल
फर्रुखाबाद सीट के मौजूदा विधायक

2017 में भाजपा की लहर में मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने जीत हासिल की. मेजर सुनील दत्त द्विवेदी स्व. ब्रह्मदत द्विवेदी के बेटे हैं.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • लोधी- 30 हजार

  • मुस्लिम- 55 हजार

  • अनुसूचित जाति- 32 हजार

  • ब्राह्मण- 65 हजार

  • वैश्य- 30 हजार

  • यादव- 35 हजार

फर्रुखाबाद विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,54,286

  • पुरुष- 1,92,578

  • महिला- 1,61,686

  • थर्ड जेंडर- 22

(इनपुट- आयुष तिवारी, कानपुर)

Next Article

Exit mobile version