Farrukhabad Assembly Chunav: भोजपुर में 2017 में जीते BJP के नागेंद्र सिंह राठौर, हाथी और साइकिल पीछे
2012 में हुए चुनाव में फिर भोजपुर विधानसभा अस्तित्व में लाई गई. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान है. 10 मार्च को नतीजे निकलेंगे.
Farrukhabad Bhojpur Vidhan Sabha Chunav: फर्रुखाबाद जिले की भोजपुर विधानसभा सीट 1957 में अस्तित्व में आई थी. उस चुनाव में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया था. 1962 में भी भोजपुर में कांग्रेस का कब्जा रहा. 1962 में हुए परिसीमन में भोजपुर का अस्तित्व समाप्त करके उसकी जगह पर कमालगंज विधानसभा बनाया गया था. 2012 में हुए चुनाव में फिर भोजपुर विधानसभा अस्तित्व में लाई गई. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान है. 10 मार्च को नतीजे निकलेंगे.
भोजपुर का सियासी इतिहास
-
2017- नागेंद्र सिंह राठौर- भाजपा
-
2012- जमालुद्दीन सिद्दीकी- सपा
भोजपुर सीट के मौजूदा विधायक
भोजपुर सीट से 2017 में बीजेपी के नागेंद्र सिंह राठौर ने चुनाव जीता था. उन्होंने सपा के अरशद जमाल सिद्दीकी को 34,877 वोटों के अंतर से हराया था.
Also Read: Farrukhabad Assembly Chunav: अमृतपुर विधानसभा सीट पर BJP और SP के बीच टक्कर, इस चुनाव में किससे मुकाबला?
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
लोधी- 70 हजार
-
क्षत्रिय- 65 हजार
-
मुस्लिम- 60 हजार
-
अनुसूचित जाति- 30 हजार
-
ब्राह्मण- 25 हजार
-
अन्य- 40 हजार
भोजपुर में मतदाताओं की संख्या
-
कुल मतदाता- 3,06,477
-
पुरुष- 1,67,102
-
महिला- 1,39,361
भोजपुर की जनता के मुद्दे
-
कई इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव.
-
युवाओं के लिए रोजगार के पर्याप्त साधन नहीं.