Firozabad Assembly Chunav: रेलवे जंक्शन से टूण्डला विधानसभा की पहचान, सभी दलों के बीच रहा सियासी घमासान

टूण्डला सुरक्षित विधानसभा सीट पर मतदाताओं का एक बड़ा भाग नौकरीपेशा लोगों का है. टूण्डला विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2022 5:44 PM
an image

Firozabad Tundla Seat Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का एक शहर टूण्डला है. इस शहर की पहचान रेलवे जंक्शन को लेकर है. टूण्डला जंक्शन से आगरा होते हुए राजस्थान और मध्य प्रदेश के शहरों के साथ मुंबई के लिए ट्रेन का परिचालन होता है. टूण्डला एक विधानसभा सीट भी है. टूण्डला सुरक्षित विधानसभा सीट पर मतदाताओं का एक बड़ा भाग नौकरीपेशा लोगों का है. टूण्डला विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने जा रहा है.

टूण्डला सीट का सियासी इतिहास

  • 1980- गुलाब सेहरा- कांग्रेस

  • 1986- अशोक सेहरा- कांग्रेस

  • 1989, 1991- ओमप्रकाश दिवाकर- जनता दल

  • 1993- रमेश चंद्र चंचल- सपा

  • 1996- शिव सिंह- बीजेपी

  • 2002- मोहन देव संखवार- सपा

  • 2007, 2012- राकेश बाबू- बसपा

  • 2017- एसपी सिंह बघेल- बीजेपी

Also Read: Agra Assembly Chunav: भदावर राजघराने की कही जाती है बाह विधानसभा सीट, 2017 में रानी पक्षलिका को मिली जीत
टूण्डला सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 के विधानसभा चुनाव में टूण्डला सीट से एसपी सिंह बघेल चुनाव जीते हैं.

टूण्डला सीट के जातिगत समीकरण

  • दलित, पाल, बघेल (धनगर) और सवर्ण जातियों के ज्यादा वोटर्स.

टूण्डला सीट के मतदाता

  • कुल मतदाता- 3.62 लाख

  • पुरुष- 1.94 लाख

  • महिला- 1.67 लाख

Exit mobile version