UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद जिला इंडस्ट्रियल एरिया है. गाजियाबाद सीट पर बीजेपी और बसपा के बीच टक्कर दिखती रही है. इसे उत्तर प्रदेश का औद्योगिक इलाका भी कहा जाता है. बॉलीवुड में गाजियाबाद पर कई फिल्में भी बनी हैं. गाजियाबाद विधानसभा सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को वोटिंग होगी. गाजियाबाद सीट पर नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.
-
गाजियाबाद में 2017 में बीजेपी के अतुल गर्ग ने बड़ी जीत दर्ज की थी.
-
अतुल गर्ग ने बसपा के सुरेश बंसल को चुनाव में हराया था.
-
2017 में हारने वाले सुरेश बंसल 2012 में बसपा के टिकट पर जीते थे.
-
2012 में बीजेपी के अतुल गर्ग को करारी हार मिली थी.
-
2007 में सुनील कुमार शर्मा बीजेपी के टिकट पर जीते थे.
-
1996 में जीतने वाले बालेश्वर त्यागी को 2002 में हार मिली थी.
Also Read: UP Chunav 2022: देश की सबसे बड़ी विधानसभा सीट में प्रवासी मजदूर सबसे ज्यादा, इस बार किसकी जीत?
-
2017 के विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद से बीजेपी के अतुल गर्ग जीते थे.
-
मुस्लिम और दलितों के बीच सियासी गठजोड़.
-
ब्राह्मण, वैश्य और दलित वोटर्स की भी काफी संख्या.
-
क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करना चाहिए.
-
प्रवासी मजदूरों के लिए योजनाएं बनाने की मांग.
-
कुल मतदाता- 4,69,505
-
पुरुष- 2,58,547
-
महिला- 2,10,934
-
थर्ड जेंडर- 24