19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: मोदीनगर में 2017 में ‍BJP को मिली रिकॉर्ड जीत, इस बार किसके सिर पर सजेगा ताज?

1933 में रायबहादुर गूजर मल मोदी ने चीनी मिल के शुभारंभ के साथ मोदीनगर की स्थापना की थी. यहां से मेरठ और गाजियाबाद की दूरी करीब-करीब बराबर है. इस सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान है.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मोदीनगर विधानसभा सीट आती है. इसकी स्थापना 1933 में रायबहादुर गूजर मल मोदी ने चीनी मिल के शुभारंभ के साथ की थी. उन्होंने ही इसका नाम मोदीनगर रखा था. यहां से मेरठ और गाजियाबाद शहर की दूरी करीब-करीब बराबर है. इस सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजों का ऐलान किया जाएगा.

Also Read: UP Chunav 2022: गाजियाबाद के नाम पर बनीं बॉलीवुड की कई मूवी, हकीकत में किसका चलेगा सिक्का?
मोदीनगर सीट का सियासी इतिहास

  • कांग्रेस और जनता दल के टिकट पर सुखबीर सिंह गहलोत (1980, 1989 और 1991) तीन बार जीते थे.

  • बीजेपी के नरेंद्र ‌सिंह सिसोदिया (1993, 1996 और 2002) भी तीन बार विधायक रहे.

  • 2012 में आरएलडी के सुरेश शर्मा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

  • 2007 में बसपा के मास्टर राजपाल ‌सिंह विधानसभा पहुंचे थे.

  • 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की डॉ. मंजू सिवाच ने जीत दर्ज की थी.

मोदीनगर सीट से मौजूदा विधायक

  • 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की डॉ. मंजू सिवाच ने जीत दर्ज की थी.

मोदीनगर का जातिगत समीकरण

  • जाट और गुर्जर मतदाता की संख्या ज्यादा है.

  • अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी/एसटी मतदाता भी अहम रोल में हैं.

मोदीनगर क्षेत्र की जनता के मुद्दे

  • कई सड़कों की स्थिति संतोषजनक नहीं है.

  • युवाओं को रोजगार की उपलब्धता नहीं है.

मोदीनगर में कितने मतदाता?

  • कुल मतदाता- 3,30,894

  • पुरुष- 1,78,327

  • महिला- 1,52,531

  • थर्ड जेंडर- 36

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें