Ghazipur Assembly Chunav: मोहम्मदाबाद सीट पर अंसारी परिवार का सबसे ज्यादा दबदबा, इस बार भी जीतेगी BJP?

सीट पर मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के परिवार का सात बार कब्जा रहा है. इस समय बीजेपी की अलका राय विधायक हैं. गाजीपुर के मोहम्मदाबाद सीट पर 7 मार्च को मतदान है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 2:53 PM
an image

Ghazipur Mohammadabad Vidhan Sabha Chunav: गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाला क्षेत्र है. उप राष्ट्रपति रहे हामिद अंसारी और इस समय जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा भी इसी इलाके से आते हैं. यह सीट अपने राजनीतिक वर्चस्व की वजह से प्रसिद्ध है. यहां की सीट पर मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के परिवार का सात बार कब्जा रहा है. इस समय बीजेपी की अलका राय विधायक हैं. गाजीपुर के मोहम्मदाबाद सीट पर 7 मार्च को मतदान है. इसके नतीजे का ऐलान 10 मार्च को होगा.

मोहम्मदाबाद से गाजीपुर के वर्तमान सांसद अफजाल अंसारी पांच बार और उनके बड़े भाई शिबगतुल्लाह अंसारी दो बार विधायक रहे हैं. मोहम्मदाबाद विधानसभा पर सीपीआई के उम्मीदवार पांच बार जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं. सपा और बसपा को भी इस सीट से जीतने का मौका मिला है. कांग्रेस के विजय शंकर सिंह भी 1980 में जीत दर्ज कर चुके हैं. 1977 में जनता दल से राम जनम राय भी जीत चुके हैं. मोहम्मदाबाद विधानसभा से अफजाल अंसारी पांच बार विधायक विधायक रहे.

मोहम्मदाबाद का सियासी इतिहास

  • 2017- अलका राय- भाजपा

  • 2012, 2007- सिबगतुल्लाह अंसारी- क्यूड

  • 2002- कृष्णानंद राय- भाजपा

  • 1996- अफजाल अंसारी- सपा

  • 1993 से 1985- अफजाल अंसारी- भाकपा

Also Read: Ghazipur Assembly Chunav: इस विधानसभा में एशिया का सबसे बड़ा गांव, मूलभूत सुविधाओं से भी जूझ रही जनता
मोहम्मदाबाद सीट से मौजूदा विधायक

  • 57 साल की अलका राय भाजपा की विधायक हैं. उन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई की है.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • भूमिहार- 1.10 लाख

  • दलित- 85 हजार

  • यादव- 48 हजार

  • कुशवाहा- 25 हजार

  • मुसलमान- 25 हजार

  • ब्राह्मण- 15 हजार

  • वैश्य- 10 हजार

  • राजभर- 7 हजार

  • राजपूत- 6 हजार

मोहम्मदाबाद विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,20,272

  • महिला- 1,93,102

  • पुरुष- 2,27,137 है

  • थर्ड जेंडर- 33

Exit mobile version