Chillupar Assembly Chunav: गोरखपुर की इस सीट को आज तक नहीं जीत पायी बीजेपी, ‘तिवारी’ परिवार का रहा दबदबा
Gorakhpur Chillupar Vidhan Sabha Chunav: चिल्लूपार विधानसभा सीट से बसपा के विनय शंकर तिवारी विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी के राजेश त्रिपाठी को 2017 में 3,359 मतों से हराया था.
Gorakhpur Chillupar Vidhan Sabha Chunav: चिल्लूपार विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आती है. इस सीट से वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी के विनय शंकर तिवारी विधायक हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राजेश त्रिपाठी को को 3,359 मतों से हराया था. विनय शंकर तिवारी को इस बार समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. विनय शंकर तिवारी के पिता हरिशंकर तिवारी इस सीट से 6 बार विधायक रहे. इस सीट पर तीन मार्च को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी.
चिल्लूपार सीट का सियासी इतिहास
-
2017- विनय शंकर तिवारी- बसपा
-
2007, 2012- राजेश त्रिपाठी – बसपा
-
2002- हरिशंकर तिवारी- अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस
-
1996- हरिशंकर तिवारी- अखिल भारतीय इंदिरा कांग्रेस (तिवारी)
-
1989, 1991, 1993- हरिशंकर तिवारी- कांग्रेस
-
1985- हरिशंकर तिवारी- निर्दलीय
Also Read: Gorakhpur Urban Assembly Chunav: 1989 से इस सीट पर नहीं हारी बीजेपी, इस बार सीएम योगी चुनावी मैदान में
चिल्लूपार सीट से मौजूदा विधायक
चिल्लूपार सीट से मौजूदा विधायक बसपा के विनय शंकर तिवारी हैं. हालांकि अब वह सपा में शामिल हो गए हैं. उनका जन्म 15 फरवरी 1966 को हुआ था. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है.
Also Read: Sahajanwa Assembly Chunav: गोरखपुर की इस सीट पर लगातार कोई नहीं बना विधायक, क्या बीजेपी को मिलेगी जीत?
चिल्लूपार विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 4,29,058
-
पुरुष- 2,31,046
-
महिला- 1,97,228
-
अन्य- 04
चिल्लूपार विधानसभा की जनता के मुद्दे
-
उद्योग-धंधों का अभाव
-
महंगाई
-
विकास
-
बेरोजगारी
-
कानून व्यवस्था