23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Commonwealth Games: कॉमनवेल्थ गेम्स में कौन देश लेता है हिस्सा, जानें इस खेल महाकुंभ की कैसे हुई शुरुआत

पहला कॉमनवेल्थ गेम्स पहली बार 1930 में कनाडा में आयोजित किया गया था. उसके बाद से हर 4 साल में इस टूर्नामेंट का आयोजन होता आया है. हालांकि 1942 से लेकर 1946 के बीच इसका आयोजन विश्व युद्ध के कारण नहीं हो पाया था.

कॉमनवेल्थ गेस्म 2022 (Commonwealth Games) की शुरुआत आज से हो रही है. जिसमें भारतीय खिलाड़ी भी चुनौती पेश करने के लिए बर्मिंघम पहुंच चुके हैं. इस बार का कॉमनवेल्थ गेम्स काफी शानदार होने वाला है, क्योंकि पुरुषों की तुलना में महिलायें अधिक गोल्ड मेडल जीत सकती हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स का इतिहास कैसा रहा है. इसकी शुरुआत कैसे हुई और इसमें कौन-कौन देश हिस्सा लेते हैं. इन सारे सवालों के जवाब आपको यहां हम देने वाले हैं.

ब्रिटन ने जिन देशों पर किया राज, वही लेते हैं कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा

ब्रिटेन ने जिन देशों पर राज किया था, वही देश कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेते हैं. जिसमें भारत का नाम भी शामिल है. इस खेल के बारे में सबसे पहले आइडिया अंग्रेज अधिकारी रिवरेंड एश्ले कूपर ने दिया था. उन्होंने ब्रिटिश सरकार को सुझाव दिया था कि जिन देशों में ब्रिकेट का राज रहा है, उन देशों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन हो. उसके बाद से ही कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हुई.

Also Read: Commonwealth Games: पुरुषों की तुलना में महिलाओं को मिलेंगे अधिक गोल्ड, जानें क्या है मामला

पहला कॉमनवेल्थ गेम्स 1930 में कनाडा में खेला गया

पहला कॉमनवेल्थ गेम्स पहली बार 1930 में कनाडा में आयोजित किया गया था. उसके बाद से हर 4 साल में इस टूर्नामेंट का आयोजन होता आया है. हालांकि 1942 से लेकर 1946 के बीच इसका आयोजन विश्व युद्ध के कारण नहीं हो पाया था.

ब्रिटिश एंपायर गेम्स के नाम से जाना जाता था कॉमनवेल्थ गेम्स

कॉमनवेल्थ गेम्स को सबसे पहले ब्रिटिश एंपायर गेम्स के नाम से जाना जाता था. इसके अलावा इसे ब्रिटिश राष्ट्रमंडल खेलों के नाम से भी जाना जाता है. 1954 से लेकर 1966 तक ब्रिटिश एंपायर के नाम से इस खेल का आयोजन होता आया. फिर 1970 में इसका नाम बदल कर ब्रिटिश राष्ट्रमंडल खेल किया गया. तीसरी बार इसका नाम 1978 में बदला गया और कॉमनवेल्थ किया गया.

भारत ने सबसे पहले 1934 कॉमनवेल्थ गेम्स में लिया था हिस्सा

भारत ने सबसे पहले 1934 कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया था. जिसमें केवल दो खेलों एथलेटिक्स और कुश्ती में ही भारत ने हिस्सा लिया था. रेसलर राशिद अनवर भारत की ओर से पहला मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 74 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था.

कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर चूका है भारत

भारत भी कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करने वाले देशों में शामिल है. 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन दिल्ली में किया गया था. जिसमें भारत ने 38 गोल्ड मेडल सहित कुल 101 मेडल जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें