Loading election data...

Jaunpur Assembly Chunav: जौनपुर सीट पर 2007 के बाद नहीं जीती सपा, 2017 में मतदाताओं ने कमल का दिया साथ

2017 के चुनाव में भाजपा के गिरीश चंद्र यादव ने जौनपुर सदर सीट से जीत हासिल की थी. 2012 में कांग्रेस के नदीम जावेद ने बसपा के पप्पू मौर्या को हराया था. जौनपुर विधानसभा सीट पर 7 मार्च को मतदान होने जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 6:16 PM

Jaunpur Vidhan Sabha Chunav: जौनपुर जिले की चौकियां धाम पर श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था है. राजनीतिक दलों के नेता भी चौकियां धाम में दर्शन करने पहुंचते हैं. मान्यता है कि चौकियां धाम के बाद विंध्याचल जाकर दर्शन करने वालों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस जिले की जौनपुर सीट पर मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं. 2017 के चुनाव में भाजपा के गिरीश चंद्र यादव ने जौनपुर सदर सीट से जीत हासिल की थी. 2012 में कांग्रेस के नदीम जावेद ने बसपा के पप्पू मौर्या को हराया था. जौनपुर विधानसभा सीट पर 7 मार्च को मतदान होने जा रहा है.

जौनपुर का सियासी इतिहास

  • 2017- गिरीश चंद्र यादव- भाजपा

  • 2012- नदीम जावेद- कांग्रेस

  • 2007- जावेद अंसारी- सपा

  • 2002- सुरेंद्र प्रताप- भाजपा

  • 1996- अफजल अहमद- सपा

  • 1993- मो. अरशद खान- बसपा

  • 1991- लालचंद- जेडी

  • 1989- अर्जुन सिंह यादव- आईएनडी

  • 1985- चंद्रसेन- एलकेडी

  • 1980- कमला प्रसाद सिंह- इंक (आई)

  • 1977- ओम प्रकाश- कांग्रेस

Also Read: Jaunpur Assembly Chunav: जौनपुर जिले की शाहगंज सीट पर SP का दबदबा बरकरार, इस बार BJP देने वाली है टक्कर?
जौनपुर के मौजूदा विधायक

पेशे से अधिवक्ता गिरीश चंद यादव जिला पंचायत सदस्य और भाजपा के जिला महामंत्री रहे हैं. 2017 के चुनाव में जीत के बाद वो पहली बार विधायक बने. वो योगी सरकार में शहरी नियोजन और आवास विकास राज्य मंत्री हैं. उन्होंने स्नातक और एलएलबी की है.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • मुस्लिम- 90 हजार

  • एससी- 50 हजार

  • वैश्य- 40 हजार

  • मौर्य- 37 हजार

  • यादव- 33 हजार

  • बिंद- 29 हजार

  • राजभर- 26 हजार

  • क्षत्रिय- 25 हजार

  • ब्राह्मण- 22 हजार

  • खटिक- 4 हजार

  • नाई- 3 हजार

  • पटेल- 3 हजार

  • चौरसिया- 2 हजार

  • अन्य- 50 हजार

जौनपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,15,000

  • पुरुष- 2,09,049

  • महिला- 1,81,527

जौनपुर विधानसभा के मुद्दे

  • यहां जाम की समस्या सबसे बड़ी है.

  • अतिक्रमण से भी लोग परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version