Machhlishahr Assembly Seat: मछलीशहर विधानसभा सीट से आज तक नहीं जीती BJP, इस बार खिलेगा कमल?

जितना पौराणिक और ऐतिहासिक मछलीशहर क्षेत्र है, उतनी पुरानी यहां की सियासी राजनीति है. इस सीट से बीजेपी को छोड़कर सभी दल जीत चुके हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के जगदीश सोनकर दोबारा जीते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2022 4:00 PM

Jaunpur Machhlishahr Assembly Seat: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मछलीशहर विधानसभा सीट आती है. यहां भर राजाओं के ऐतिहासिक किले की निशानी बचे है, जिसे सगरे कोट के नाम से जाना जाता है. यहां स्वयंभू दियावानाथ और शोभनाथ महादेव का मंदिर भी है. जितना पौराणिक और ऐतिहासिक मछलीशहर क्षेत्र है, उतनी पुरानी यहां की सियासी राजनीति है. इस सीट से बीजेपी को छोड़कर सभी दल जीत चुके हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के जगदीश सोनकर दोबारा जीते थे.

मछलीशहर से कौन बने हैं उम्मीदवार?

  • मेही लाल- बीजेपी

  • डॉ. रागिनी- सपा

  • विजय कुमार- बसपा

  • माला देवी- कांग्रेस

मछलीशहर सीट का सियासी इतिहास

2017 में मछलीशहर विधानसभा सीट से सपा के जगदीश सोनकर ने जीत हासिल की. 2012 में भी सपा के जगदीश सोनकर ने जीत दर्ज की थी. जगदीश सोनकर ने बसपा के रामफेर गौतम को हराया था. 2017 में जगदीश सोनकर ने बीजेपी की अनीता रावत को हराया था. मछलीशहर सीट की बात करें तो मौजूदा विधायक जगदीश सोनकर चार बार विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने दो बार शाहगंज और दो बार मछलीशहर सीट से जीत हासिल की थी. इस बार सपा, बसपा और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है.

मछलीशहर सीट पर वोटर्स की संख्या

  • कुल मतदाता- 3,86,252

  • पुरुष- 1,95,128

  • महिला- 1,70,007

Also Read: Jaunpur Assembly Chunav: मुंगरा बादशाहपुर में 2017 में जीती सुषमा पटेल, अबकी बार फिर योगी सरकार?
मछलीशहर के जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • यादव- 60,000

  • एससी- 60,000

  • ब्राह्मण- 50,000

  • मुस्लिम- 31,000

  • बिंद- 21,000

  • मौर्य- 17,000

  • वैश्य- 16,000

  • पटेल- 12,000

  • प्रजापति- 10,000

मछलीशहर सीट की जनता के मुद्दे क्या हैं?

  • सरकारी पीजी और डिग्री कॉलेज नहीं.

  • रेलवे स्टेशन की सुविधा नहीं है.

  • किसानों को फसल बेचने में दिक्कत.

  • अधिकांश सड़कें खराब हालत में हैं.

Next Article

Exit mobile version