Zafrabad Assembly Seat: जफराबाद से प्रभु श्रीराम का खास कनेक्शन, उनका नाम लगा देगा BJP का बेड़ा पार?
जब प्रभु श्रीराम लंका से विजय हासिल करके वापस अयोध्या लौटे तो उन्होंने सई-गोमती नदी के संगम पर स्नान किया था. उसी समय से इसका नाम रामेश्वर धाम हो गया. इस पर रामचरित मानस में लिखा गया है- ‘सई उतर गोमती नहाए, चौथे दिवस अवध पुर आए.’ जफराबाद में सालों पुराना ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव का मंदिर है.
Jaunpur Zafrabad Assembly Seat: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद के बारे में रामायण में भी लिखा गया है. यहां पर यमदग्नि ऋषि का आश्रम है. यहां सई-गोमती नदी के संगम पर रामेश्वर धाम स्थित है. रामचरितमानस में लिखा है- जब प्रभु श्रीराम लंका से विजय हासिल करके वापस अयोध्या लौटे तो उन्होंने सई-गोमती नदी के संगम पर स्नान किया था. उसी समय से इसका नाम रामेश्वर धाम हो गया.
रामचरित मानस में लिखा है- ‘सई उतर गोमती नहाए, चौथे दिवस अवध पुर आए.’ यहां सालों पुराना त्रिलोचन महादेव का मंदिर है. यहां सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान और नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.
जफराबाद सीट से उम्मीदवार
-
डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह- बीजेपी
-
जगदीश नारायण- सपा
-
डॉ. संतोष कुमार मिश्रा- बसपा
-
लक्ष्मी नगर- कांग्रेस
जफराबाद का सियासी इतिहास
जफराबाद सीट से 2017 के चुनाव में बीजेपी के हरेंद्र प्रसाद सिंह जीते. उन्होंने सपा के शचींद्र नाथ त्रिपाठी को हराया था. 2012 के चुनाव में सपा के शचींद्र नाथ त्रिपाठी ने बसपा के जगदीश नारायण राय को हराया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने सपा के तत्कालीन विधायक शचींद्र नाथ त्रिपाठी को हराकर जीत दर्ज की थी. हरेंद्र प्रसाद सिंह पेशे से चिकित्सक हैं.
जफराबाद में वोटर्स की संख्या
-
कुल मतदाता- 3,97,948
-
पुरुष- 1,94,931
-
महिला- 1,73,267
Also Read: Mariyahu Assembly Seat: जौनपुर जिले की मड़ियाहूं से 2017 में BJP गठबंधन को मिली जीत, इस बार कड़ी टक्कर?
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
एससी- 68,000
-
ब्राह्मण- 45,000
-
यादव- 42,000
-
क्षत्रिय- 37,000
-
पटेल- 34,000
-
मुस्लिम- 26,000
-
बिंद- 25,000
-
राजभर- 21,000
-
मौर्य- 16,000
जफराबाद की जनता के मुद्दे
-
जफराबाद में रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज नहीं.
-
वरुणा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग.