Kannauj Assembly Chunav: कन्नौज सीट से मुलायम सिंह यादव परिवार का खास कनेक्शन, 2007 के बाद नहीं जीती BJP
डॉ. राम मनोहर लोहिया, मुलायम सिंह यादव से लेकर अखिलेश यादव भी कन्नौज सीट से राजनीतिक रूप से जुड़े रहे. इस सीट को सपा का गढ़ माना जाता है. यहां बीजेपी 2007 के बाद से नहीं जीत सकी है.
Kannauj Vidhan Sabha Chunav: कन्नौज विधानसभा सीट फर्रुखाबाद जिले का हिस्सा रही है. हर चुनाव में आईपीएल मैच जितना रोमांच होता है. कई चुनावों में यहां दो मुख्य पार्टियों के बीच नजदीकी मुकाबला रहा. इस सीट पर हर राउंड में कांटे की टक्कर होती है. आईपीएल की तरह हर बॉल का रोमांच कन्नौज चुनाव के नतीजों में दिखता है. इस सीट से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद रह चुकी हैं. डॉ. राम मनोहर लोहिया, मुलायम सिंह यादव से लेकर अखिलेश यादव भी कन्नौज सीट से राजनीतिक रूप से जुड़े रहे. इस सीट को सपा का गढ़ माना जाता है. यहां बीजेपी 2007 के बाद से नहीं जीत सकी है. कन्नौज सुरक्षित सीट पर 20 फरवरी को मतदान है.
कन्नौज सीट का सियासी इतिहास
-
2017, 2012, 2007- अनिल कुमार दोहरे- सपा
-
2002- कल्याण सिंह दोहरे- सपा
-
1996, 1993, 1991- बनवारी लाल दोहरे- भाजपा
-
1989- कल्याण सिंह दोहरे- जेडी
-
1985- बिहारी लाल दोहरे- कांग्रेस
-
1980- बिहारी लाल दोहरे- इंक (आई)
-
1977- बिहारी लाल- जेएनपी
Also Read: Kannauj Assembly Chunav: 2017 में SP के गढ़ में BJP की सेंधमारी, इस बार तगड़ी टक्कर के आसार
कन्नौज सीट के मौजूदा विधायक
-
2017 के चुनाव में सपा के अनिल कुमार दोहरे ने जीत हासिल की थी.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
अनुसूचित जाति- 1लाख
-
मुस्लिम- 65हजार
-
यादव- 45 हजार
-
ब्राह्मण- 45 हजार
-
लोधी- 30 हजार
-
कुशवाहा- 40 हजार
कन्नौज विधानसभा में मतदाता
कुल मतदाता- 4,27,488
पुरुष- 2,27,928
महिला- 1,99,547
थर्ड जेंडर- 13