17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kannauj Assembly Chunav: 2017 में SP के गढ़ में BJP की सेंधमारी, इस बार तगड़ी टक्कर के आसार

2017 में छिबरामऊ में कुल 41.75 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2017 में भाजपा से अर्चना पांडे ने बसपा के ताहिर हुसैन सिद्दीकी को हराया था. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होना है.

Kannauj Chhibramau Vidhan Sabha Chunav: देश भर में कन्नौज जिला इत्र नगरी और स्वादिष्ट गट्टे के लिए पहचान रखता है. यहां की विधानसभा छिबरामऊ में पहली बार 1957 में पीएसपी से कोतवाल सिंह भदौरिया विधायक चुने गए थे. वहीं, 2007 और 2012 में सीट से सपा ने जीत दर्ज की थी. लेकिन, साल 2017 की मोदी लहर में भाजपा ने समाजवादी पार्टी के गढ़ में बड़ी सेंधमारी की थी.

2017 में छिबरामऊ में कुल 41.75 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से अर्चना पांडे ने बहुजन समाज पार्टी के ताहिर हुसैन सिद्दीकी को हराया था. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होना है.

छिबरामऊ सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- अर्चना पांडे- भाजपा

  • 2012, 2007- अरविंद सिंह यादव- सपा

  • 2002- राम प्रकाश त्रिपाठी- भाजपा

  • 1996- छोटे सिंह यादव- सपा

  • 1993- राम प्रकाश त्रिपाठी- भाजपा

  • 1991- कप्तान सिंह- जेपी

  • 1989- कप्तान सिंह- जेडी

  • 1985- संतोष- कांग्रेस

  • 1980- राधे श्‍याम वर्मा- जेएनपी (एससी)

  • 1977- बंशगोपाल चौबे- जेएनपी

Also Read: Kannauj Assembly Chunav: किस पार्टी को मिलेगा तिर्वा अन्नपूर्णा देवी का आशीर्वाद, 10 मार्च का करें इंतजार
छिबरामऊ सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 के विधानसभा चुनाव में मोदी लहर ने कई दिग्गजों के सियासी गढ़ को हिला दिया था. छिबरामऊ से 2017 में भाजपा की अर्चना पांडेय जीत दर्ज की थी.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • यादव- 90 हजार

  • मुस्लिम- 65 हजार

  • ब्राह्मण- 60 हजार

  • शाक्य- 55 हजार

  • अनुसूचित जाति- 55 हजार

  • लोधी- 35 हजार

  • पाल- 30 हजार

  • कटियार- 25 हजार

  • क्षत्रिय- 20 हजार

छिबरामऊ विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,52,294

  • पुरुष- 2,46,063

  • महिला- 2,06,211

  • थर्ड जेंडर- 20

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें