Mathura Assembly Chunav: मथुरा की बलदेव विधानसभा सीट पर जाटों की बहुलता है. जिसकी वजह से 2017 से पहले हुए चुनावों में हमेशा राष्ट्रीय लोक दल का यहां पर दबदबा रहा. 2017 के चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के विधायक पूरन प्रकाश ने पार्टी बदल कर बीजेपी के चिन्ह पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल को हराकर कमल का फूल खिलाया. इस सीट पर 10 फरवरी को मतदान है.
-
बलदेव मथुरा तीर्थक्षेत्र का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है.
-
पहले यह सीट गोकुल विधानसभा के नाम से जानी जाती थी.
Also Read: Mathura Assembly Chunav: श्रीकृष्ण की नगरी में किसे मिलेगा जीत का पेड़ा और रबड़ी? BJP का रहा है दबदबा
-
2017- पूरन प्रकाश- भाजपा
-
2012- पूरन प्रकाश- रालोद
-
यहां जाट और ब्राह्मण किंगमेकर की भूमिका में हैं.
-
कुल मतदाता- 3,73,521
-
पुरुष- 1,99,515
-
महिला- 1,73,987
-
अन्य- 19