Mathura Assembly Chunav: मथुरा में छाता सीट से किस पार्टी को मिलेगी जीत? ऐसे रहे अब तक के चुनावी नतीजे

2017 में बीजेपी के विधायक लक्ष्मी नारायण यहां से चुनाव जीते थे. इस बार फिर से सीट को कब्जाने के लिए बीजेपी जी-तोड़ मेहनत कर रही है. छाता विधानसभा सीट पर 10 फरवरी को पहले चरण में वोटिंग होने वाली है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2022 5:42 PM
an image

Mathura Vidhan Sabha Chunav: धर्म की नगरी मथुरा जिले की छाता सीट पर इस बार सभी लोगों की नजर टिकी हुई हैं. यह सीट बीजेपी के लिए उनकी साख बनी हुई है. वहीं, सीट का रिकॉर्ड है कि 1992 के बाद से यहां से कोई भी पार्टी दो बार चुनाव नहीं जीती है. 2017 में बीजेपी के विधायक लक्ष्मी नारायण यहां से चुनाव जीते थे. इस बार फिर से सीट को कब्जाने के लिए बीजेपी जी-तोड़ मेहनत कर रही है. छाता विधानसभा सीट पर 10 फरवरी को पहले चरण में वोटिंग होने वाली है.

छाता सीट का चुनावी इतिहास

  • 1952 से 62- रामहेत सिंह

  • 1985- चौधरी लक्ष्मी नारायण

  • 1989- किशोरी श्याम

  • 1993, 1995- तेजपाल सिंह

  • 1996- चौधरी लक्ष्मी नारायण

  • 2002- ठा. तेजपाल सिंह

  • 2007- चौधरी लक्ष्मी नारायण

  • 2012- ठाकुर तेजपाल

  • 2017- चौधरी लक्ष्मी नारायण

Also Read: Hathras Assembly Chunav: कांच के नग से यहां की पहचान, कई विधायक चुनने वाली जनता को नहीं मिला विकास
छाता के मौजूदा विधायक

  • बीजेपी के चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह मौजूदा विधायक हैं. वो योगी सरकार में डेयरी विकास, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री भी हैं.

छाता के जातिगत समीकरण

  • मथुरा की छाता विधानसभा सीट पर जाट-ठाकुर वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं.

छाता में जातिगत मतदाता

  • ठाकुर- 90 हजार

  • जाट- 65 हजार

  • ब्राह्मण- 45 हजार

  • जाटव- 35 हजार

  • मुस्लिम- 30 हजार

  • बाल्मीकि- 15 हजार

  • बघेल- 15 हजार

  • गुर्जर- 15 हजार

  • अन्य- 50 हजार

छाता विधानसभा के मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,63,749

  • पुरुष- 1,95,873

  • महिला- 1,67,869

  • अन्य- 7

Exit mobile version