Loading election data...

Mathura Assembly Chunav: गोवर्धन सीट पर BJP की हैट्रिक, कमल को मिलता रहा है वोटर्स का आशीर्वाद

मथुरा जिले की गोवर्धन सीट का पूरे जिले में अलग ही महत्व है. इस सीट को लोग धार्मिक सीट के नाम से भी जानते हैं. वैसे तो मथुरा में हर विधानसभा में मंदिर हैं. इस जगह को गोवर्धन महाराज की वजह से ज्यादा प्रसिद्धि मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2022 6:30 PM

Mathura Vidhan Sabha Chunav 2022: गोवर्धन मथुरा तीर्थक्षेत्र का प्रमुख ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है. मथुरा जिले की गोवर्धन सीट का पूरे जिले में अलग ही महत्व है. इस सीट को लोग धार्मिक सीट के नाम से भी जानते हैं. वैसे तो मथुरा में हर विधानसभा में मंदिर हैं. इस जगह को गोवर्धन महाराज की वजह से ज्यादा प्रसिद्धि मिली है. इस सीट को कब्जाने के लिए समाजवादी पार्टी ने कई बार जी तोड़ कोशिश की. उन्हें यहां से असफलता हाथ लगी. 2017 में बीजेपी के प्रत्याशी कारिंदा सिंह बीएसपी को हराकर बड़े अंतर से जीते. यहां पर पहले चरण में 10 फरवरी को वोटिंग है.

गोवर्धन सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- कारिंदा सिंह- भाजपा

  • 2012- राजकुमार रावत- बसपा

  • 2007- पूरन प्रकाश- रालोद

  • 2002- श्याम- भाजपा

  • 1996- अजय कुमार पोइया- भाजपा

  • 1993- अजय कुमार- भाजपा

  • 1991- पूरन प्रकाश- जेडी

  • 1989- ज्ञानेंद्र स्वरूप- जेडी

  • 1985- बलजीत- कांग्रेस

Also Read: Mathura Assembly Chunav: किसी की भी हो लहर, इस सीट से जीतते रहे हैं शर्मा जी, पढ़िए रोचक चुनावी इतिहास
गोवर्धन सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 के चुनाव में बीजेपी के कारिंदा सिंह ने चुनाव जीता था.

गोवर्धन सीट के जातिगत समीकरण

  • ठाकुर – 85 हजार

  • ब्राह्मण – 60 हजार

  • जाट – 70 हजार

  • वैश्य – 25 हजार

  • जाटव – 40 हजार

  • अन्य शिड्यूल कास्ट – 35 हजार

  • मुस्लिम – 12 हजार

  • ओबीसी – 35 हजार

गोवर्धन विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,31,981

  • पुरुष- 1,79,403

  • महिला- 1,52,563

  • अन्य- 15

Next Article

Exit mobile version