UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हस्तिनापुर विधानसभा सीट आती है. यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यूपी चुनाव में हस्तिनापुर सीट का काफी अहम है. अभी तक मेरठ की हस्तिनापुर सीट से जिस पार्टी का विधायक चुना गया है, राज्य में उसकी सरकार बनी है. सारे राजनीतिक दल इस सीट को जीतने की पूरी कोशिश करते हैं. यहां पर 1977 के बाद कोई चेहरा लगातार दूसरी बार विधायक नहीं बना है. वर्तमान समय में भाजपा के दिनेश खटिक विधायक हैं. इस सीट पर 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान होने वाला है. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश खटिक ने बसपा के योगेश वर्मा को 36,062 वोटों के मार्जिन से हराया. बीजेपी को 99,436 वोट मिले. बसपा 63,374 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रही. सपा 48,979 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थी. 2012 की बात करें तो समाजवादी पार्टी के प्रभु दयाल वाल्मीकि ने पीईएसपी पार्टी के योगेश वर्मा 6,000 से ज्यादा वोटों के मार्जिन से हराया था.
Also Read: UP Chunav 2022: सरधना विधानसभा सीट पर BJP का रहा दबदबा, क्या तीसरी दफा भी खिलेगा कमल?
-
गुर्जर, मुस्लिम वोटर्स मुख्य भूमिका निभाते हैं.
-
जाट, सिख और दलित वोटर्स मुख्य भूमिका में हैं.
-
कुल मतदाता- 3,42,314
-
पुरुष- 1,87,884
-
महिला- 1,54,407
-
अन्य- 23
-
दिनेश खटिक- बीजेपी
-
योगेश वर्मा- सपा
-
अर्चना गौतम- कांग्रेस
-
रेल यातायात के साधन का अभाव
-
स्वास्थ्य और डॉक्टर्स की कमी.
-
पर्यटन को बढ़ावा नहीं देना.
-
युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा.