UP Chunav 2022: मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से लगातार जीतती रही BJP, कमल के ठीक पीछे रहा हाथी
मतदाताओं के लिहाज से मेरठ दक्षिण सीट जिले की सबसे बड़ी विधानसभा है. यहां हमेशा से भाजपा विजयी रही है. भाजपा के डॉ. सोमेंद्र तोमर मौजूदा विधायक हैं.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मेरठ दक्षिण सीट आती है. उत्तर प्रदेश की मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट हाई-प्रोफाइल है. मतदाताओं के लिहाज से मेरठ दक्षिण सीट जिले की सबसे बड़ी विधानसभा है. यहां हमेशा से भाजपा विजयी रही है. भाजपा के डॉ. सोमेंद्र तोमर मौजूदा विधायक हैं. इस सीट पर भाजपा-बसपा के बीच कांटे की टक्कर रही है. इस सीट पर 10 फरवरी को वोटिंग होगी.
मेरठ दक्षिण सीट का इतिहास
-
2017- डॉ. सोमेंद्र तोमर- भाजपा
-
2012- रविंद्र भदाना- भाजपा
Also Read: UP Chunav 2022: दैत्यराज रावण के ससुराल में किस दल की जीत? सियासी समीकरण से समझें मेरठ का मिजाज
मेरठ दक्षिण सीट से मौजूदा विधायक
-
2017 के चुनाव में बीजेपी के डॉ. सोमेंद्र तोमर जीते थे.
मेरठ दक्षिण सीट के जातिगत वोटर्स
-
मुस्लिम, वैश्य, दलित, जैन, गुर्जर, जाट वोटर्स अधिक हैं.
मेरठ दक्षिण विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 4,28,833
-
पुरुष- 2,34,358
-
महिला- 1,91,644
-
अन्य- 22
मेरठ दक्षिण की जनता के चुनावी मुद्दे
-
आपराधिक तत्वों पर अंकुश की मांग
-
इलाके में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था
-
उद्योगों का विकास करना जरूरी
-
बिजली की पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए