Mirzapur Assembly Chunav: बीजेपी के सबसे मजबूत गढ़ मिर्जापुर में सपा लगा पाएगी सेंध, होगी कड़ी टक्कर

Mirzapur Vidhan Sabha Chunav: मिर्ज़ापुर नगर विधानसभा सीट से 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर वर्तमान में बीजेपी के दिग्गज नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहली बार 26 साल की उम्र में चुनाव जीत कर विधायक बने.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 8:17 PM

Mirzapur Vidhan Sabha Chunav: मिर्ज़ापुर नगर विधानसभा सीट हमेशा से ही राजनीतिक दलों के लिए चुनौती पूर्ण रही है. यह विधानसभा क्षेत्र मिर्ज़ापुर शहर और ग्रामीण इलाकों को मिला कर बना हुआ है. विंध्य पहाड़ियों की गोद मे बसे मिर्जापुर जिले को विंध्यधाम के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही इस जिले को प्रकृति ने अपने सौंदर्य से भी नवाजा है. मिर्जापुर ने प्रदेश को मुख्यमंत्री भी दिया है. इस नगर विधान सभा सीट पर शुरू से ही जन संघ व बीजेपी का दबदबा रहा है. बसपा को इस सीट पर कभी जीत नहीं मिली है. आइये जानते हैं इस विधानसभा सीट के हर पहलू के बारे में…

मिर्जापुर विधानसभा का सियासी इतिहास

  • 2002 से 2012 तक समाजवादी पार्टी के कैलाश चौरसिया लगातार तीन बार इस सीट से विधायक रहे.

  • 2017 में भाजपा के रत्नाकर मिश्रा विधायक बने

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • वैश्य 1 लाख 40 हजार

  • मुस्लिम 40 हजार

  • दलित 40 हजार

  • ब्राह्मण 30 हजार

  • यादव 25 हजार

  • क्षत्रिय 15 हजार

  • मल्लाह बिंद 15 हजार

  • कायस्थ 10 हजार

  • मौर्या 10 हजार और पटेल 10 हजार

मानिकपुर के मतदाताओं का विवरण

  • कुल मतदाताओं की संख्या – 3 लाख 35 हजार 790

  • महिला वोटर – 1 लाख 88 हजार, 664

  • पुरूष वोटर – 1 लाख, 46 हजार, 397

Next Article

Exit mobile version