UP Chunav 2022: छानबे विधानसभा सीट पर इस बार सपा और अपना दल में होगी रोमांचक जंग

UP Chunav 2022: छानबे विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की बात करें तो इस विधनसभा सीट पर सभी दलों ने कभी ना कभी अपने जीत का परचम लहराया है. इस सीट पर चार बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का कब्जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2022 2:14 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले की एक विधानसभा सीट है छानबे विधानसभा सीट. ये विधानसभा सीट अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित विधानसभा सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में जंगल, झाड़ी, झरना पहाड़ भी हैं. 1974 से पहले से यह सामान्य सीट थी पर इस विधानसभा सीट को फिर से आरक्षित कर दिया गया. तब से अब तक ये विधानसभा सीट अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए सुरक्षित है.

छानबे विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की बात करें तो इस विधनसभा सीट पर सभी दलों ने कभी ना कभी अपने जीत का परचम लहराया है. इस सीट पर चार बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का कब्जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) को भी एक-एक बार इस सीट से जीत मिली है.छानबे विधानसभा सीट पर वर्तमान में अपना दल का कब्जा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल के प्रत्याशी राहुल प्रकाश की जीत हुई थी.2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के भाई लाल कोल ने बहुजन समाज पार्टी के शशिभूषण को हराया था. कांग्रेस के भगवती प्रसाद चौधरी तीसरे स्थान पर रहे थे.

इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने राहुल कोल, सपा ने कीर्ति कोल, बसपा ने धनेश्वर गौतम और कांग्रेस ने भगवती प्रसाद चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.

  • कुल मतदाताओं की संख्या – 3 लाख 44 हजार 356

  • महिला वोटर – 1 लाख, 57 हजार, 564

  • पुरूष वोटर – 1 लाख, 86 हजार, 792

  • मतदान की तारीख: सोमवार, 07 मार्च 2022

  • मतगणना की तारीख: गुरुवार, 10 मार्च 2022

Next Article

Exit mobile version