Chunar Vidhan Sabha Chunav: चुनार विधानसभा सीट पर एक परिवार रहा है दबदबा, इस चुनाव में सपा की रहेगी नजर

Mirzapur Chunar Vidhan Sabha Chunav: चुनार की खूबियों की बात करें तो ये पर्यटकों को लुभाने में खास स्थान है. यहां प्राकृतिक नजारे और चुनार का किला देखने पर्यटक आते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 9:01 PM
an image

Mirzapur Chunar Vidhan Sabha Chunav: मिर्जापुर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक चुनार है. चुनार मिर्जापुर जिले की ही नहीं उत्तर प्रदेश की भी बेहद अहम सीट मानी जाती है. इसकी गिनती पुराने शहरों में की जाती है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या सात चुनार से होकर गुजरती है. चुनार मिट्टी के बर्तनों के काम के लिए और मिट्टी के खिलौनों के लिए खास तौर से जाना जाता है. चुनार की खूबियों की बात करें तो ये पर्यटकों को लुभाने में खास स्थान है. यहां प्राकृतिक नजारे और चुनार का किला देखने पर्यटक आते हैं. चुनार विधानसभा की राजनीति भी काफी दिलचस्प है. आइए जानते हैं इस सीट के हर पहलू को.

चुनार विधानसभा का सियासी इतिहास

  • 2002 से 2012 तक भारतीय जनता पार्टी के ओम प्रकाश सिंह विधायक रहे.

  • 2012 में सपा के जगदम्बा सिंह विधायक बने.

  • 2017 में भाजपा के अनुराग सिंह विधायक बने.

मौजूदा विधायक 

2017 में भाजपा से अनुराग सिंह ने 1,05,6082 मतों के साथ सपा के जगदम्बा सिंह पटेल को हराया था.

Also Read: Mirzapur Assembly Chunav: बीजेपी के सबसे मजबूत गढ़ मिर्जापुर में सपा लगा पाएगी सेंध, होगी कड़ी टक्कर
जातिगत आंकड़ा ( अनुमानित)

  • दलित – 1 लाख

  • सवर्ण मतदाता – 30 हजार

  • अल्पसंख्यक- 13 हजार

  • निषाद- 12 हजार

  • कुशवाहा- 7 हजार

चुनावी मुद्दा

  • चुनार किले के साथ ही अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाला पॉटरी उद्योग अब समाप्ति के कगार पर है.

  • दो साल से अब आलू गोदाम भी यहां का मुद्दा बन गया है.

Exit mobile version