19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Majhawan Assembly Chunav: मझवां से बसपा इस बार लगाएगी जीत का चौका या बीजेपी करेगी कमाल

Mirzapur Majhawan Vidhan Sabha Chunav: मझवां विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी को आठ बार, बहुजन समाज पार्टी को पांच बार, भारतीय जनता पार्टी को दो बार जीत हासिल हुई है.

Mirzapur Majhawan Vidhan Sabha Chunav: मझवां विधानसभा 1960 में पहली बार अस्तित्व में आया था. इससे पहले यह मिर्जापुर नगर विधानसभा का ही हिस्सा था. मझवां विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश इलाका गंगा की किनारे ही स्थित है. इसके एक तरफ भदोही तो दूसरी तरफ वाराणसी जिला स्थापित है. मझवां विधानसभा सीट 1952 से 1969 तक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. इस क्षेत्र की बात करें तो यह विधानसभा राजनीति के दिग्गजों का अखाड़ा रह चुकी है. मझवां विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी को आठ बार, बहुजन समाज पार्टी को पांच बार, भारतीय जनता पार्टी को दो बार जीत हासिल हुई है.

मिर्जापुर विधानसभा का सियासी इतिहास

  • 2002 से 2012 तक लगातार तीन बार से बसपा के डॉ रमेश बिन्द यंहा से विधायक बनें.

  • 2017 में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्या ने जीत का परचम लहराया.

Also Read: Mirzapur Assembly Chunav: बीजेपी के सबसे मजबूत गढ़ मिर्जापुर में सपा लगा पाएगी सेंध, होगी कड़ी टक्कर
जातिगत आंकड़ा (अनुमानित)

  • ब्राह्मण 84 हजार

  • दलित 61 हजार

  • बिंद 60 हजार

  • यादव 35 हजार

  • क्षत्रिय 11 हजार

  • भूमिहार 20 हजार

  • मौर्या 33 हजार

  • मुस्लिम 20 हजार

  • पाल 20 हजार

  • पटेल 22 हजार

  • प्रजापति 10 हजार

मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाताओं की संख्या – 3 लाख 91 हजार 245

  • महिला वोटर – 1 लाख 84 हजार, 612

  • पुरूष वोटर – 2 लाख, 6 हजार, 603

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें