UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 काफी नजदीक है. यूपी के हर सीट पर कब्जा के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी बिसात बिछा रही है. यूपी के मिर्जापुर जिले के मड़िहान विधानसभा सीटभी अपने आप में अहम सीट है. 2017 में मड़िहान सीट पर भाजपा के रमाशंकर सिंह ने जीत हासिल की थी. 2017 में चली मोदी लहर में सियासत के बड़े-बड़े दिग्गज पीछे हो गए थें. वहीं इस चुनाव में यूपी के मिर्जापुर जिले के मड़िहान विधानसभा सीट पर भाजपा के रमाशंकर सिंह ने अपना परचम लहराया था.
2012 के विधानसभा चुनाव में मड़िहान विधानसभा सीट पर कांग्रेस के पंडित ललितेशपति त्रिपाठी ने जीत हासिल की थी. इस चुनाव में कांग्रेस के पंडित ललितेशपति त्रिपाठी को 63492 वोट मिले, जबकि सपा के सत्येंद्र कुमार पटेल को 54969 वोट मिले थे. वहीं 2017 में भाजपा से रमाशंकर सिंह 106517 मतों के साथ कांग्रेस के ललितेशपति त्रिपाठी को हराया था. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद अपना दल (सोनेलाल) अनुप्रिया सिंह पटेल हैं.
इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रमाशंकर सिंह पटेल, सपा ने अरविंद बहादुर सिंह, बसपा ने नरेंद्र कुशवाहा और कांग्रेस ने गीता कोल को प्रत्याशी बनाया है.
इस विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा पटेल मतदाताओं की संख्या 90 हजार है. इसके बाद आदिवासी 40 हजार, दलित 30 हजार, मौर्या 27 हजार, ब्राह्मण 13 हजार, मुस्लिम 14 हजार, यादव 10 हजार, सोनकर 10 हजार है.
मड़िहान विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या कुल 3 लाख 44 हजार 287 है. जिसमें पुरूष मतदाओं की संख्या 3 लाख 82 हजार 667 और महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 61 हजार 620 है.