Pratapgarh Assembly Chunav: बाबागंज सीट पर राजा भैया का नाम ही जीत की गारंटी, BJP और कांग्रेस देगी टक्कर?

राजा भैया ने विनोद सोनकर को जनसत्ता दल से उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस ने इस सीट पर महिला प्रत्याशी बीना रानी को मैदान में उतारा है. इस विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को मतदान होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 1:39 PM
an image

Pratapgarh ‍Babaganj Vidhan Sabha Chunav: प्रतापगढ़ जिले की बाबागंज सीट सुरक्षित है. इस सीट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का खासा प्रभाव नजर आता है. इस विधानसभा सीट पर 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में राजा भैया के समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार सोनकर लगातार जीते हैं. इस बार चुनाव की बात करें तो राजा भैया ने विनोद सोनकर को जनसत्ता दल से उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस ने इस सीट पर महिला प्रत्याशी बीना रानी को मैदान में उतारा है. इस विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे.

बाबागंज सीट का सियासी इतिहास

  • 2017, 2012- विनोद कुमार सोनकर- आईएनडी

Also Read: Pratapgarh Assembly Chunav: इस सीट पर पिता-पुत्री का रहा कब्जा, कांग्रेस के गढ़ में सेंधमारी बेहद मुश्किल
बाबागंज के मौजूदा विधायक

  • विनोद कुमार सोनकर मौजूदा विधायक हैं. उन्हें रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का करीबी माना जाता है.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • अनुसूचित जाति- 75 हजार

  • यादव- 45 हजार

  • मुस्लिम- 40 हजार

  • अन्य पिछड़ी जातियां- 40 हजार

  • ब्राह्मण- 38 हजार

  • क्षत्रिय- 25 हजार

बाबागंज विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,18,521

  • पुरुष- 1,69,616

  • महिला- 1,48,762

  • थर्ड जेंडर- 6

Exit mobile version