Pratapgarh Assembly Chunav: कुंडा सीट के किंग रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, 1993 से लगातार विधायक

राजा भैया 1993 से लगातार कुंडा सीट से विधायक हैं. इस सीट से राजा भैया लगातार छठी बार जीते हैं. कुंडा में ही मनगढ़ भक्ति मंदिर है. इस मंदिर में देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. कुंडा में 27 फरवरी को मतदान है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 2:18 PM

Pratapgarh Kunda Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कुंडा विधानसभा सीट है. इस सीट की खासियत राजा भैया हैं. राजा भैया मतलब रघुराज प्रताप सिंह. उनका नाम ही जीत की गारंटी है. राजा भैया 1993 से लगातार कुंडा सीट से विधायक हैं. इस सीट से राजा भैया लगातार छठी बार जीते हैं. कुंडा में ही मनगढ़ भक्ति मंदिर है. इस मंदिर में देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. कुंडा में 27 फरवरी को मतदान है. इसका नतीजा 10 मार्च को निकलेगा.

कुंडा सीट के बारे में कहा जाता है कि प्रत्याशी कोई भी हो, राजा भैया के नाम के आगे सारे फेल हैं. 1993 के चुनाव में पहली बार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंडा विधानसभा सीट से जीत हासिल की. उन्होंने सपा के ताहिर हसन को हराया था. 1993 से शुरू हुआ राजा भैया की जीत का सिलसिला आज तक जारी है. 2017 के विधानसभा चुनाव में राजा भैया ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी के जानकी शरण को एक लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था.

कुंडा सीट का सियासी इतिहास

  • 2017 से 1993- रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया- आईएनडी

  • 1991- शिव नारायण मिश्रा- भाजपा

  • 1989, 1985- नियाज हसन- कांग्रेस

  • 1980- नियाज हसन- इंक (आई)

  • 1977- शशि प्रभा- जेएनपी

Also Read: Pratapgarh Assembly Chunav: बाबागंज सीट पर राजा भैया का नाम ही जीत की गारंटी, BJP और कांग्रेस देगी टक्कर?
कुंडा सीट के मौजूदा विधायक

2017 में कुंडा सीट से जनसत्ता दल के सुप्रीमो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया चुनाव जीते हैं. वो 1993 से लगातार कुंडा से विधायक हैं.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • अनुसूचित जाति- 75 हजार

  • मुस्लिम- 55 हजार

  • यादव- 50 हजार

  • ब्राह्मण- 40 हजार

  • क्षत्रिय- 20 हजार

  • अन्य पिछड़ी जातियां- 15 हजार

  • वैश्य- 15 हजार

कुंडा विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,56,093

  • पुरुष- 1,91,397

  • महिला- 1,65,134

  • थर्ड जेंडर- 162

कुंडा की जनता के मुद्दे

  • यहां का सबसे बड़ा मुद्दा खुद राजा भैया हैं.

Next Article

Exit mobile version