Pratapgarh Assembly Chunav: प्रतापगढ़ की विश्वनाथ गंज सीट पर अपना दल का दबदबा, बबुआ की साइकिल पीछे खड़ी
2017 के चुनाव की बात करें तो अपना दल के राकेश कुमार वर्मा ने कांग्रेस के संजय पांडे को चुनाव हराया था. विश्वनाथ गंज सीट पर 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
Pratapgarh Vishwanath Ganj Vidhan Sabha Chunav: प्रतापगढ़ में विश्वनाथ गंज सीट है. यहां से अपना दल (सोनेलाल पटेल) के आरके वर्मा विधायक हैं. 2007 विधानसभा चुनाव में हुए परिसीमन के बाद अभी तक के दो बार के चुनाव में इस सीट पर एक बार अपना दल और एक बार सपा को विजय मिली है. 2017 के चुनाव की बात करें तो अपना दल के राकेश कुमार वर्मा ने कांग्रेस के संजय पांडे को चुनाव हराया था. विश्वनाथ गंज सीट पर 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
विश्वनाथ गंज का सियासी इतिहास
-
2017- राकेश कुमार वर्मा- अद (सोनेलाल)
-
2012- राजा राम- सपा
विश्वनाथ गंज के मौजूदा विधायक
-
2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल (सोनेलाल पटेल) के राकेश कुमार वर्मा ने बड़ी जीत हासिल की थी.
Also Read: Pratapgarh Assembly Chunav: कुंडा सीट के किंग रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, 1993 से लगातार विधायक
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
अनुसूचित जाति- 75 हजार
-
पटेल- 70 हजार
-
मुस्लिम- 65 हजार
-
यादव- 30 हजार
-
अन्य पिछड़ी जातियां- 38 हजार
-
ब्राह्मण- 36 हजार
-
वैश्य- 13 हजार
विश्वनाथ गंज विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,98,192
-
पुरुष- 2,13,600
-
महिला- 1,84,588
-
थर्ड जेंडर- 4
विश्वनाथ गंज की जनता के मुद्दे
-
कई इलाके काफी पिछड़े हैं.
-
सई नदी पुल और सड़क मुद्दा.