Prayagraj Assembly Chunav: बारा सीट से 2012 में SP तो 2017 में जीती BJP, विजेता का नाम रहा एक
2007 के परिसीमन के बाद इस सीट पर समीकरण बदल गए. प्रयागराज की बारा विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को मतदान है.
Prayagraj Bara Vidhan Sabha Chunav: प्रयागराज की बारा में वर्तमान में बीजेपी से डॉ. अजय कुमार विधायक हैं. इससे पहले वो समाजवादी पार्टी से इसी सीट पर विधायक थे. दो बार से विधायक डॉ. अजय कुमार को इस सीट पर विजय तब मिली, जब 2007 के परिसीमन के बाद इसे सुरक्षित सीट घोषित कर दिया गया. 2007 के परिसीमन से पहले सीट पर दो बार से लगातार बीजेपी के उदय भान करवरिया विधायक निर्वाचित होते आ रहे थे. 2007 के परिसीमन के बाद इस सीट पर समीकरण बदल गए. प्रयागराज की बारा विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को मतदान है.
बारा विधानसभा सीट से 2002 और 2007 के चुनाव में विधायक उदय भान करवरिया चुने गए थे. उदय भान करवरिया विधायक जवाहर यादव पंडित की दिनदहाड़े एके-47 से सिविल लाइन में हत्या मामले नैनी जेल में सजा काट रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में किसे जीत मिलती है, यह देखने वाली बात है.
बारा विधानसभा का सियासी इतिहास
-
2017- डॉ. अजय कुमार- भाजपा
-
2012- डॉ. अजय कुमार- सपा
-
2007, 2002- उदयभान करवरिया- भाजपा
-
1996, 1993, 1991- राम सेवक सिंह- बसपा
-
1989- रामदुलार सिंह- जेडी
-
1985- रमाकांत मिश्रा- कांग्रेस
-
1980- रमाकांत मिश्रा- इंक (आई)
-
1977- गुरु प्रसाद- जेएनपी
Also Read: Prayagraj Assembly Chunav: इस सीट से SP को अभी तक नहीं मिली है एक बार भी जीत, पढ़ें सियासी सफर
बारा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक
-
2017 के विधानसभा चुनाव में बारा सीट से डॉ. अजय कुमार बीजेपी की टिकट पर जीते थे.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
अनुसूचित जाति- एक लाख
-
ब्राह्मण- 85 हजार
-
पटेल- 65 हजार
-
यादव- 25 हजार
-
अन्य- 30 हजार
बारा विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,33,123
-
पुरुष- 1,79,568
-
महिला- 1,534,92
बारा विधानसभा की जनता के मुद्दे
-
रोजगार के लिए पलायन जारी.
-
ग्रामीण इलाके बेहद पिछड़े.
-
स्वास्थ्य सुविधाएं सही नहीं.
-
शिक्षा के क्षेत्र में काम नहीं.
-
सिंचाई के लिए किसान परेशान.
-
छुट्टा जानवरों से फसल को नुकसान.