17.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi Assembly Chunav: वाराणसी कैंट की सीट पर डेढ़ दशक से एक परिवार का कब्जा, ट्रैफिक सबसे बड़ा मुद्दा

वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र में संकट मोचन और दुर्गा मंदिर के अलावा पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का घर है. वाराणसी कैंट विधानसभा सीट पर 7 मार्च को मतदान होगा.

Varanasi Cantt Vidhan Sabha Chunav: वाराणसी कैंट विधानसभा सीट बेहद अहम है. इस विधानसभा क्षेत्र में कई प्रमुख मंदिर हैं. इसमें संकटमोचन और दुर्गाकुंड प्रमुख हैं. पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का आवास भी है. कैंट विधानसभा में बीजेपी का कब्जा रहा है. इसके अलावा सपा के शतरूद्र प्रकाश तीन बार जीते हैं. इस विधानसभा सीट पर 25 सालों से एक ही परिवार का कब्जा है. पहले वित्त मंत्री हरीश चंद्र श्रीवास्तव जीतते थे. फिर उनकी पत्नी ज्योत्सना और अब उनके बेटे सौरभ श्रीवास्तव विधायक हैं. वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र में संकट मोचन और दुर्गा मंदिर के अलावा पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का घर है. वाराणसी कैंट विधानसभा सीट पर 7 मार्च को मतदान होगा.

वाराणसी कैंट का सियासी इतिहास

  • 2017- सौरभ श्रीवास्तव- भाजपा

  • 2012, 2007- ज्योत्सना श्रीवास्तव- भाजपा

  • 2002, 1996- हरीश चंद्र (हरीश जी)- भाजपा

  • 1993, 1991- ज्‍योत्सना श्रीवास्तव- भाजपा

  • 1989- शत्रुघ्न प्रकाश- जेडी

  • 1985- शारुद्ध प्रकाश- एलकेडी

  • 1980- मांडवी प्रसाद सिंह- इंक (आई)

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: वामपंथियों का गढ़ रहा था पिंडरा, आज हर ओर लहरा रहा भगवा झंडा, ऐसे रहे हैं नतीजे
वाराणसी कैंट के मौजूदा विधायक

  • भाजपा के सौरभ श्रीवास्‍तव 41 साल के हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • कायस्थ- 90 हजार

  • बंगाली- 80 हजार

  • एससी/एसटी- 60 हजार

  • मुस्लिम- 35 हजार

वाराणसी कैंट सीट पर मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,06,493

  • पुरुष- 2,29,786

  • महिला- 1,82,511

वाराणसी कैंट की जनता के मुद्दे

  • यहां की ट्रैफिक व्यवस्था खराब है.

  • अतिक्रमण के कारण भी परेशानी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें