Varanasi Assembly Chunav: वाराणसी की इस सीट पर जीत-हार रखता है काफी असर, सभी पार्टियों की यहां नजर

वाराणसी के शहरी सीट उत्तरी विधानसभा पर आजादी के बाद लगातार बीजेपी और जनसंघ का दबदबा रहा. उसके बाद से इस विधानसभा सीट से कांग्रेस और सपा जीतती आई. इस विधानसभा सीट पर 7 मार्च को मतदान होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 3:52 PM

Varanasi North Vidhan Sabha Chunav: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के उत्तरी विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों का दबदबा रहा है. यहा सभी पार्टी जोर आजमाइश जोरदार तरीके से करती रही है. वाराणसी के शहरी सीट उत्तरी विधानसभा पर आजादी के बाद लगातार बीजेपी और जनसंघ का दबदबा रहा. उसके बाद से इस विधानसभा सीट से कांग्रेस और सपा जीतती आई. इस विधानसभा सीट पर 7 मार्च को मतदान होना है. नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे.

वाराणसी की उत्तरी विधानसभा सीट पर मुस्लिम और वैश्य वोटर जीत-हार का फैसला करते हैं. आजादी के बाद से अब तक 19 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. वाराणसी उत्तरी विधानसभा में पांच बार कांग्रेस और चार बार सपा, तीन बार जनसंघ और पांच बार भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत चुकी है. आजादी के बाद से अभी तक के विधानसभा चुनाव में बीएसपी कैंडिडेट ने कभी जीत हासिल नहीं की है.

वाराणसी उत्तर का सियासी इतिहास

  • 2017, 2012- रवीन्द्र जायसवाल- भाजपा

  • 2007- हाजी अब्दुल शमशाद अंसारी- सपा

  • 2002, 1996- अब्दुल कलाम- सपा

  • 1993, 1993, 1991- अमरनाथ यादव- भाजपा

Also Read: Ghazipur Assembly Chunav: मोहम्मदाबाद सीट पर अंसारी परिवार का सबसे ज्यादा दबदबा, इस बार भी जीतेगी BJP?
वाराणसी उत्तर से मौजूदा विधायक

  • 2017 के चुनाव में भाजपा के रवीन्द्र जायसवाल जीते थे. 50 साल के रवीन्द्र जायसवाल पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • बनिया- 1 लाख

  • राजपूत- 70 हजार

  • मुस्लिम- 70 हजार

  • ब्राह्मण- 60 हजार

वाराणसी उत्तरी विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,18,649

  • पुरुष- 2,29,293

  • महिला- 1,89,314

  • थर्ड जेंडर- 42

Next Article

Exit mobile version