Loading election data...

Varanasi Assembly Chunav: सेवापुरी के मतदाता किस पार्टी को देंगे सेवा का मौका? 10 मार्च को मिलेगा जवाब

सेवापुरी ब्लॉक को देश का पहला मॉडल ब्लॉक बनाया जा रहा है. सेवापुरी विधानसभा में अंतिम और सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा. रिजल्ट का ऐलान 10 मार्च को होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2022 8:22 PM
an image

Varanasi Sevapuri Vidhan Sabha Chunav: वाराणसी की सेवापुरी विधानसभा सीट 2012 के नए परिसीमन में अस्तित्व में आई. इसमें गंगापुर विधानसभा का आधा और औराई का भी कुछ हिस्सा जोड़ा गया है. इस विधानसभा सीट को पहले गंगापुर के नाम से जाना जाता था. यहां सपा, कांग्रेस और वामपंथियों का ही झंडा लहराता रहा. 2017 में भाजपा से गठबंधन के चलते अपना दल (एस) को सीट मिली थी. सेवापुरी ब्लॉक को देश का पहला मॉडल ब्लॉक बनाया जा रहा है. सेवापुरी विधानसभा में अंतिम और सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा. रिजल्ट का ऐलान 10 मार्च को होगा.

सेवापुरी सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- नील रतन पटेल नीलू- अद (सोनेलाल)

  • 2012- सुरेंद्र सिंह पटेल- सपा

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: अजगरा में PM मोदी के विकास कार्यों से मतदाता खुश, इस चुनाव में मिलेगा साथ?
सेवापुरी सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 के चुनाव में अपना दल (सोनेलाल) के नील रतन पटेल नीलू ने जीत हासिल की थी.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • पटेल- 80 हजार

  • भूमिहार- 70 हजार

  • ब्राह्मण- 55 हजार

  • यादव- 45 हजार

सेवापुरी विधानसभा में मतदाता

  • कुल संख्या- 3,40,057

  • पुरुष- 1,84,531

  • महिला- 1,55,511

  • थर्ड जेंडर- 15

Exit mobile version