भ्रष्टाचार कैसे करते हैं ‘भू-पे’ से सीखें, छत्तीसगढ़ में बोले अनुराग ठाकुर, बीजेपी ने लांच किया ऐप

अनुराग ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लैंड माफिया, सैंड माफिया, शराब माफिया, ड्रग माफिया, माफिया पर माफिया और माफिया राज से छत्तीसगढ़ माफी चाहता है. मैंने यहां के युवाओं में जो आक्रोश देखा है, वह गवाही दे रहा है कि युवा अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

By Mithilesh Jha | October 5, 2023 7:50 PM
an image

Chhattisgarh News: केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार (5 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही भू-पे नाम से एक ऐप भी लांच किया. उन्होंने कहा कि भूपेश बूघेल की अगुवाई में चल रही सरकार के काले कारनामों को दर्शाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भू-पे ऐप लांच कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे रखी है. उसका कहना है कि भ्रष्टाचार करो और भू-पे करो. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार बनी है, तब से भ्रष्टाचार के नए-नए तरीके ईजाद किए जा रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ बना है, तब से पहली बार ऐसी सरकार आई है, जो नए-नए तरीके निकालकर भ्रष्टाचार के नए-नए आयाम गढ़ रही है. दो नंबर की शराब कैसे बेची जाती है, कोयला के ट्रांसपोर्टेशन में कमीशन कैसे खाते हैं, हर मामले में भ्रष्टाचार के नए प्रयोग हो रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि छत्तीसगढ़ में 36 प्रमुख वादे किए थे, वह पूरे क्यों नहीं हुए. कहा कि वादे पूरे करना तो दूर, बदले में माफिया राज स्थापित कर दिया.

माफिया राज से माफी चाहता है छत्तीसगढ़

अनुराग ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लैंड माफिया, सैंड माफिया, शराब माफिया, ड्रग माफिया, माफिया पर माफिया और माफिया राज से छत्तीसगढ़ माफी चाहता है. मैंने यहां के युवाओं में जो आक्रोश देखा है, वह गवाही दे रहा है कि युवा अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. युवा प्रतीक्षा में हैं कि उनका समय कब आएगा. इनको रोजगार का अवसर मिलेगा. कांग्रेस ने ढाई हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, नहीं दिया. ब्याज सहित युवा उसकी वसूली करने के लिए तैयार है. अब तक कांग्रेस के नेताओं के जरिए वसूली हो रही थी. अब महिलाएं भी वादाखिलाफी का बदला लेने के लिए तैयार बैठीं हैं.

भू-पे लिंक से जुड़ें, बघेल सरकार के कारनामे सामने लाएं

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. कहा कि अगर किसानों की उपज का समर्थन मूल्य कोई तय करता है, तो वह है केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार. खरीदी भी केंद्र सरकार करती है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किसानों के दो वर्ष के बकाया बोनस का अब तक भुगतान नहीं किया. मंडी टैक्स हटाने की बात कही थी, लेकिन उसे बढ़ा दिया. गरीबों के आवास के मामले में उन्होंने कहा कि यहां पर तो राज्य का जो हिस्सा था, वह भी राज्य सरकार नहीं दे रही. उन्होंने युवाओं सहित सभी से आग्रह किया कि भू-पे लिंक से जुड़कर भूपेश बघेल सरकार के कारनामों को सबके सामने लाएं.

Also Read: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से बीजेपी को बड़ी राहत- रमन सिंह व संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने का आदेश

छत्तीसगढ़ में हुआ 2,000 करोड़ का शराब घोटाला

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने के लिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया. उस समय मध्यप्रदेश ही बीमारू राज्य था, तो समझ सकते हैं कि छत्तीसगढ़ में क्या स्थिति थी. जब यहां कमल खिला, तो हमने विकास के नए आयाम स्थापित किए. कांग्रेस ने सिर्फ पांच साल में छत्तीसगढ़ की दुर्दशा कर दी. बेहाल कर दिया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब किसी ने गंगाजल की कसम खाकर कहा हो कि शराबमुक्त कर देंगे, लेकिन घर-घर शराब पहुंचा दी, तो ये तो होना ही था. समझ सकते हैं कि एक तरफ मोदी जी ऑपरेशन गंगा चलाकर यूक्रेन से 23,000 भारतीय युवाओं को सुरक्षित स्वदेश ले आए और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री गंगाजल की कसम खाकर क्या कर रहे हैं? दिल्ली में 200 करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ, तो वहां के मंत्री-नेता जेल में हैं. यहां 2,000 करोड़ का घोटाला हुआ, तो समझ सकते हैं कि इनका क्या होगा?

भू-पे ऐप की अनुराग ठाकुर ने की तारीफ

अनुराग ठाकुर ने भू-पे ऐप लांचिंग की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ बीजेपी ने टेक्नोलॉजी का उपयोग करके प्रदेश की जनता को भूपेश बघेल सरकार के कारनामों से अवगत कराया है. नाम बहुत शानदार दिया है- भू-पे ऐप. छत्तीसगढ़ वालों को भू-पे सुनने की आदत पड़ गई है. हर रोज सुन रहे हैं कि भ्रष्टाचार करो और भू-पे करो. शराब घोटाला करो फिर भू-पे, गोठान घोटाला करो भू-पे करो, अन्न घोटाला करो, सट्टा घोटाला करो, यूरिया घोटाला करो, पीएससी घोटाला करो और भू-पे करो. सारे घोटाले में भू-पे! यह हाल हो गया कि सब कुछ लूट लिया. कलेक्टर का काम विकास करना होता है, यहां कलेक्टर को कलेक्शन में लगा दिया. यह सरकार पूरे देश में घोटाले के लिए जानी जाती है. दो नंबर में शराब कैसे बेची जाती है और पैसा कहां डाला जाता है, कोयला लाने ले जाने में कैसे दलाली ली जाती है, छत्तीसगढ़ में भू-पे सरकार से सीखा जा सकता है.

डॉ रमन सिंह ने भी कांग्रेस पर बोला हमला

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मीडिया संवाद सह ऐप लांचिंग कार्यक्रम में कहा कि भूपेश बघेल सरकार के भ्रष्टाचार को दिखाने के लिए बीजेपी ने आज इस ऐप को लांच किया है. पांच साल में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के कीर्तिमान बनाए हैं. कांग्रेस के घोटालों की सूची बहुत लंबी है. पीएससी में 18 पदों पर हुई नियुक्ति पर माननीय हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. प्रदेश के युवाओं को महादेव ऐप के जरिये जुआ-सट्टा में झोंका जा रहा है. पहले कांग्रेसी नारा लगाते थे- छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी. पर अब यह बदल गया है. उसकी जगह अब चोरी, बेईमानी, भ्रष्टाचारी और लबारी का नारा लगने लगा है. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, पूर्व मंत्री महेश गागडा, प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के, केदार गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे.

Exit mobile version