ऋतिक रोशन और सबा आजाद की मुलाकात कैसी हुई? अब हुआ खुलासा

ऋतिक रोशन पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं, जब से उन्हें मुंबई के एक रेस्तरां से बाहर निकलते समय एक मिस्ट्री वुमन के साथ हाथ थामे घूमते देखा गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2022 12:59 PM

ऋतिक रोशन पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं, जब से उन्हें मुंबई के एक रेस्तरां से बाहर निकलते समय एक मिस्ट्री वुमन के साथ हाथ थामे घूमते देखा गया था. जल्द ही उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर यह पता लगाना शुरू कर दिया कि उनके साथ ये मिस्ट्री वुमन कौन थी? यह सबा आजाद हैं जिन्हें हम सभी ने कई फिल्मों और वेब शो में देखा है. ऋतिक के लगभग हर फैन के मन में यह सवाल है कि दोनों की मुलाकात कैसे हुई और उनके बीच कुछ पक रहा है?

कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई मुलाकात

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता के करीबी एक सूत्र ने खुलासा किया कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई, जो इंडी म्यूजिक में हैं. अपनी पहली मुलाकात के बाद, ऋतिक और सबा संपर्क में रहे और हाल ही में डिनर के लिए मिले. दोनों अभिनेताओं ने डिनर पर अपने काम पर चर्चा की.

कौन हैं सबा आजाद?

32 वर्षीया सबा आज़ाद सिंगर और एक्ट्रेस हैं, जो थिएटर के दिग्गजों के परिवार से आती हैं. वह सफदर हाशमी की भतीजी हैं. सबा आजाद ने 2008 में फिल्म दिल कबड्डी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सबा आज़ाद ने एक्टर साकिब सलीम के आपोजिट मुझसे फ्रेंडशिप करोगे में लीड भूमिका निभाई थी. सबा आजाद कुछ शॉर्ट फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जिनमें से आखिरी नेटफ्लिक्स हिट फील्स लाइक इश्क है.

इस पॉपुलर बैंड का हिस्सा हैं सबा आजाद

सबा आज़ाद, इमाद शाह (नसीरुद्दीन शाह के बेटे) के साथ लोकप्रिय बैंड मैडबॉय/मिंक का हिस्सा रही हैं. खबरों के अनुसार, सबा आजाद और इमाद शाह इसे छोड़ने से पहले रिलेशनशिप में थे. जल्द ही सबा आजाद सोनी लिव के शो रॉकेट बॉयज में नजर आएंगी.

Also Read: Pushpa: The Rise के हिंदी वर्जन की कमाई 100 करोड़ के पार, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड
ऋतिक रोशन की आनेवाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो, ऋतिक रोशन के पास कई रोमांचक फिल्में हैं. वह फाइटर में दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे. हाल ही में इस फिल्म की घोषणा हुई थी. इसके अलावा वह सैफ अली खान के साथ विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में भी दिखाई देंगे, जहां वह वेधा की भूमिका निभाएंगे. अभिनेता का फर्स्टलुक उनके जन्मदिन पर जारी किया गया था जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था.

Next Article

Exit mobile version