12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC IAS 2023: यूपीएससी मेन्स एग्जाम डेट, डीएएफ डिटेल समेत जान लें कब जारी होगा एडमिट कार्ड ? इंटरव्यू पैटर्न

UPSC IAS 2023: प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों में से 14,624 उम्मीदवारों को यूपीएससी मेन्स के लिए चुना गया है. ये कैंडिडेट्स अब यूपीएससी मेन्स एग्जाम देंगे. परीक्षा की तारीख की घोषणा कब होगी? एडमिट कार्ड कब जारी होगा, इंटरव्यू का पैटर्न और मार्किंग स्कीम जानने के लिए आगे पढ़ें.

UPSC IAS 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा यूपीएससी मेन्स 2023 की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, यूपीएससी मेन्स 15 सितंबर, 2023 से शुरू होगा. यूपीएससी की ओर से 2024 मे होने वाली संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा का कैलेंडर भी जारी किया जा चुका है. जानें देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण अपडेट.

परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

यूपीएससी मेन्स 15 सितंबर, 2023 से आयोजित होने वाली है. यूपीएससी मेन्स 24-25 सितंबर, 2023 तक जारी रहने की उम्मीद है. उम्मीदवार यूपीएससी मेन्स के लिए तभी पात्र हैं, जब उन्होंने डीएएफ फॉर्म सफलतापूर्वक भरा हो. यूपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड 2023 परीक्षा से कम से कम दस दिन पहले जारी किया जाएगा.

चुने गये 14,624 उम्मीदवार देंगे यूपीएससी मेन्स परीक्षा

आयोग ने पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीएससी सीएसई 2023 प्रारंभिक परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिया है. प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों में से 14,624 उम्मीदवारों को यूपीएससी मेन्स के लिए चुना गया है. जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी, वे विस्तृत आवेदन पत्र प्रक्रिया के साथ आईएएस प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2023 को वेरिफाई कर सकते हैं.

यूपीएससी डीएएफ – 1 फॉर्म भरने वाले ही दे सकेंगे यूपीएससी मेन्स एग्जाम

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 15 सितंबर, 2023 से यूपीएससी मेन्स आयोजित करेगा. यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं. आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी डीएएफ – 1 जारी किया है. यूपीएससी डीएएफ फॉर्म भरने से पहले, उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यदि कोई उम्मीदवार पहले से ही रजिस्टर्ड है, तो वे विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) भरने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर सकते हैं.

वर्ष 2024 के लिए यूपीएससी कैलेंडर जारी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2024 के लिए यूपीएससी कैलेंडर भी जारी कर दिया है. यूपीएससी द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कैलेंडर के अनुसार, सीएसई प्रीलिम्स 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 फरवरी, 2024 से शुरू होगा और 5 मार्च, 2024 तक जारी रहेगा. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2024 परीक्षा 26 मई, 2024 को आयोजित होने वाली है. सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) मेन्स परीक्षा, के अनुसार आधिकारिक कैलेंडर, 20 सितंबर 2024 से शुरू होगा.

यूपीएससी द्वारा आईएएस 2023 परीक्षा क्यों आयोजित की जाती है ?

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और अन्य जैसी प्रमुख सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आईएएस 2023 परीक्षा आयोजित की जाती है.

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है सिविल सेवा परीक्षा

सिविल सेवा परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है. यूपीएससी सीएसई रिक्तियां 700 से 1000 के बीच होती हैं, जिनमें से अधिकांश भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में जाती हैं. यूपीएससी को अपनी सीएसई परीक्षा के लिए लगभग 9-10 लाख रजिस्ट्रेशन प्राप्त होते हैं, जिनमें से लगभग 5 लाख छात्र प्रारंभिक परीक्षा देते हैं. वर्ष 2023 के लिए, यूपीएससी आईएएस रिक्ति 1105 थी.

देश में सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है आईएएस परीक्षा

राज्य और केंद्र सरकार के सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों का नेतृत्व आईएएस अधिकारियों द्वारा किया जाता है, जिससे यह परीक्षा देश में सबसे प्रतिष्ठित बन जाती है. आईएएस परीक्षा के टॉपर के पास भारत सरकार के कैबिनेट सचिव बनने की संभावना होती है जो भारत में मौजूद सर्वोच्च नौकरशाही रैंक है.

यूपीएससी आईएएस इंटरव्यू पैटर्न

आईएएस साक्षात्कार दौर यूपीएससी सीएसई परीक्षा का अंतिम चरण है. उम्मीदवारों को मुख्य रूप से मुख्य परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर साक्षात्कार चरण में आमंत्रित किया जाता है. उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि इससे अंकों की अंतिम गणना में लगभग 80-100 अंकों का अंतर आ सकता है जिससे अंतिम मेरिट सूची में जगह बनाने की उनकी संभावना बढ़ जाती है. उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर की तारीख और समय के साथ एक कॉल लेटर भेजा जाएगा.

इंटरव्यू राउंड 250 मार्क्स के होते हैं

  • यूपीएससी इंटरव्यू दौर को पर्सनालिटी टेस्ट भी कहा जाता है जहां पैनल नौकरी की आवश्यकताओं के मद्देनजर उम्मीदवार के ओवर ऑल व्यक्तित्व का मूल्यांकन करेगा.

  • यूपीएससी व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार में 250 अंक होते हैं.

  • साक्षात्कार दौर में, उम्मीदवारों से मुख्य परीक्षा से पहले भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न अक्सर उस विषय से संबंधित होंगे जो उम्मीदवार ने स्नातक स्तर की पढ़ाई के दौरान पढ़ा था. उनसे उनकी रुचियों, शौक और वर्तमान घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जाएगी.

  • याद रखें कि साक्षात्कार या व्यक्तित्व परीक्षण यूपीएससी परीक्षा का अंतिम चरण है. यह उम्मीदवार के व्यक्तित्व गुणों, संचार कौशल और एक सिविल सेवक के लिए आवश्यक अन्य गुणों का आकलन करने के लिए आयोजित किया जाता है. इस लिए अपले ओवर ऑल डवलपमेंट पर फोकस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें