Loading election data...

PHOTOS: UAE जाने का कर रहे हैं प्लान तो अब फ्लाइट में अपने साथ नहीं ले जा सकते ये सामान, यहां देखें लिस्ट

UAE Flight: UAE: भारत से अगर आप यूएई (United Arab Emirates) की यात्रा पर जा रहे हैं तो अब आप अपने साथ में घी, अचार नहीं लेकर जा पाएंगे. इस बात की जानकारी एक लिस्ट जारी कर बताया गया है जहां आप यूएई जाते समय फ्लाइट में अपने साथ नहीं लेकर जा सकते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | November 8, 2023 11:35 AM
undefined
Photos: uae जाने का कर रहे हैं प्लान तो अब फ्लाइट में अपने साथ नहीं ले जा सकते ये सामान, यहां देखें लिस्ट 7

UAE: भारत से अगर आप यूएई (United Arab Emirates) की यात्रा पर जा रहे हैं तो अब आप अपने साथ में घी, अचार नहीं लेकर जा पाएंगे. इस बात की जानकारी एक लिस्ट जारी कर बताया गया है जहां आप यूएई जाते समय फ्लाइट में अपने साथ नहीं लेकर जा सकते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.

Photos: uae जाने का कर रहे हैं प्लान तो अब फ्लाइट में अपने साथ नहीं ले जा सकते ये सामान, यहां देखें लिस्ट 8

अक्सर देखा गया हम भारतीय जब विदेश जाते हैं तो अपने साथ अचार, पापड़, मसाला आदि लेकर जाते हैं, लेकिन अगर आप यूएई जा रहे हैं तो अपने साथ इन चीजों को अब नहीं लेकर जा पाएंगे.

Also Read: Dow Hill के जंगलों में भूटकते हैं भूत, बेहद डरावनी है इसकी कहानी, घूमने जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ें लें
Photos: uae जाने का कर रहे हैं प्लान तो अब फ्लाइट में अपने साथ नहीं ले जा सकते ये सामान, यहां देखें लिस्ट 9

UAE में क्या नहीं ले जा सकते हैं

दरअसल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की विमान यात्रा के दौरान प्रतिबंधित वस्तुओं की एक लिस्ट जारी की गई है. जिसमें आप सूखा नारियल, आतिशबाजी, फ्लेयर्स, पार्टी पॉपर्स, माचिस, पेंट, कपूर, घी, अचार, तैलीय खाद्य पदार्थ, ई-सिगरेट, लाइटर, पावर बैंक और स्प्रे बोतल शामिल है.

Photos: uae जाने का कर रहे हैं प्लान तो अब फ्लाइट में अपने साथ नहीं ले जा सकते ये सामान, यहां देखें लिस्ट 10

यूएई में घूमने की जगह

यूनाइटेड अरब इमिरेट्स (UAE) एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और वहां कई आकर्षण हैं. यहां कुछ प्रमुख जगहों का उल्लेख किया गया है जो आप यूएई में घूमने के लिए विचार कर सकते हैं.

दुबई: दुबई यूएई की सबसे प्रमुख शहर है और वहां आप बुर्ज खलीफा (दुनिया का सबसे ऊंचा इमारत), पैल्म आइलैंड, दुबई मॉल, दुबई फाउंटेन और बहुत सारे शॉपिंग और खाने की विकल्प पाएंगे.

Also Read: दिसंबर के महीने में भारत की इन हसीन जगहों पर जरूर जाएं घूमने, आपका दिल झूम उठेगा
Photos: uae जाने का कर रहे हैं प्लान तो अब फ्लाइट में अपने साथ नहीं ले जा सकते ये सामान, यहां देखें लिस्ट 11

अबू धाबी: अबू धाबी यूएई की राजधानी है और यहां पैलेस ऑफ एमिरेट्स, शेख जयद मस्जिद, फेरारी वर्ल्ड, और कॉर्निश आदि दर्शनीय स्थल हैं.

शारजाह: यह यूएई का एक और महत्वपूर्ण शहर है और यहां कई म्यूजियम, कला संग्रहालय और पार्क्स हैं.

Photos: uae जाने का कर रहे हैं प्लान तो अब फ्लाइट में अपने साथ नहीं ले जा सकते ये सामान, यहां देखें लिस्ट 12

अजमान: अजमान यूएई का छोटा अम्मा है और यहां के सुंदर समुंदर किनारे और मज़बूत किला दर्शनीय हैं.

फुजैरा: यह एक और यूएई का शहर है जो सुंदर समुंदर किनारे, म्यूजियम्स, और ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है.

यूएई में आपको शॉपिंग, रेस्तरां, सुंदर समुंदर किनारे, और आध्यात्मिक स्थलों का भी आनंद लेने का मौका मिलेगा. यहां का मौसम आमतौर पर सर्दियों में ठंडा और गर्मियों में बहुत गर्म होता है, इसलिए आप अपनी यात्रा की तारीख के आधार पर अपने वस्त्रों को लेकर आएं.

Also Read: PHOTOS: ऋषिकेश में मौजूद इन रहस्यमयी गुफाओं की कहानी बेहद है डरावनी, भूलकर भी घूमने न जाएं
Exit mobile version