10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर क्यों पवन सिंह ने ठुकरा दिया था बिग बॉस का ऑफर? इस सवाल के कारण नहीं बन पाई थी बात

Pawan Singh rejected bigg boss- भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का हाल ही में दूसरा इंटरनेशनल एल्बम सॉन्ग ‘ये लड़की सही है’ रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. अब पवन सिंह ने बिग बॉस को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है. पवन काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के चैट शो में लाइव आए थे. इस दौरान काजल राघवानी ने पवन से कई सवाल पूछे. एक सवाल के जवाब में एक्टर ने बताया कि सलमान खान के बिग बॉस (Bigg Boss) रिएलिटी शो में जाने का उन्हें निमंत्रण मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का हाल ही में दूसरा इंटरनेशनल एल्बम सॉन्ग ‘ये लड़की सही है’ रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. अब पवन सिंह ने बिग बॉस को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है. पवन काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के चैट शो में लाइव आए थे. इस दौरान काजल राघवानी ने पवन से कई सवाल पूछे. एक सवाल के जवाब में एक्टर ने बताया कि सलमान खान के बिग बॉस (Bigg Boss) रिएलिटी शो में जाने का उन्हें निमंत्रण मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.

Also Read: सुपरस्‍टार पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें वीडियो

सुपरस्टार पवन सिंह को भी बिग बॉस की टीम कॉन्टैक्ट कर शो में आने के लिए कहा था, लेकिन पवन सिंह ने सलमान खान का शो ठुकरा दिया था. इसके अलावा पवन ने काजल से लाइव चैट में खूब सारी बातें की. जब काजल ने बिग बॉस को लेकर पवन से पूछा तो उन्होंने कहा उन्हें भी ऑफर आया था. लेकिन उन्होंने हाथ जोड़कर मना कर दिया था.

दरअसल, काजल राघवानी लाइव चैट के दौरान पवन सिंह के फैंस के आए हुए सवाल को पढ रही थीं. इसी बीच पवन सिंह की एक फैन स्वेता झा ने पूछा कि अगर बिग बॉस के घर में जाने का मौका मिले तो वहां टिकने के लिए क्या करेंगे. पवन सिंह ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, मौका मिल चुका है…लेकिन मैं वहा नहीं रह पाऊंगा, मुझसे वहां नहीं रहा जाएगा.’

पवन सिंह ने आगे बताया, ‘मीटिंग भी हुई थी, जिसमें पूछा गया परिवार संभालने के लिए क्या करोगे मैंने कहा पोछा मार सकते हैं. परिवार संभालने के लिए क्या कर सकते हैं? मैंने कहा हाथ जोड़ सकता हूं और परिवार संभालने के लिए क्या कर सकते हैं? मैंने कहा सॉरी अब इसके आगे बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा.’ वहीं, उन्होंने आगे कहा, अगर इच्छानुसार काम हुआ तो बिग बॉस में जरूर जाऊंगा.

बता दें बिग बॉस में अब तक कई भोजपुरी स्टार्स नजर आ चुके हैं. इनमें श्वेता तिवारी, मनोज तिवारी, संभावना सेठ और खेसारी लाल यादव शामिल हैं. पिछले साल ही खेसारी लाल यादव बिग बॉस में शामिल हुए थे.

वहीं, हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल एल्बम सॉन्ग ‘ये लड़की सही है’ रिलीज हुआ था. ये गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इसमें वे विभिन्‍न देशों की मॉडल के साथ नजर आ रहे हैं. इस एल्बम की शूटिंग दुबई में की गई है. इस गाने के डायरेक्‍टर कुमार सौरव सिन्‍हा हैं. लिरिक्‍स आजाद सिंह का है. आजाद सिंह के साथ ही सजन मिश्रा ने इस गाने में म्‍यूजिक दिया है. डीओपी वासु हैं. डांस सुपर डांस मास्‍टर संजय कोर्वे का है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें