17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लदे ट्रक ने होमगार्ड जवान को रौंदा, मौत

कोडरमा (विकास कुमार) : कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के झंडा चौक के पास मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ. यहां कोयला लदे एक ट्रक ने होमगार्ड के जवान को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही जवान की मौत हो गई. मौत की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान परिजनों ने मुआवजे की मांग की.

कोडरमा (विकास कुमार) : कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के झंडा चौक के पास मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ. यहां कोयला लदे एक ट्रक ने होमगार्ड के जवान को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही जवान की मौत हो गई. मौत की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान परिजनों ने मुआवजे की मांग की.

मृतक की पहचान 55 वर्षीय प्रभु भारती के रूप में हुई है. वे तिलैया डैम के गरहाय के रहनेवाले थे. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, डीएसपी हेड क्वार्टर संजीव कुमार सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, कोडरमा भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार कोयला लदा ट्रक बरही की ओर से आने के बाद मुख्य शहर होते हुए रात करीब 10:30 बजे झंडा चौक पहुंचा. यहां रास्ता संकरा होने के कारण ट्रक चालक वाहन को बैक कर रहा था. इसी दौरान वर्दी बदलकर शेड से निकल रहे जवान को ट्रक ने चपेट में ले लिया. टायर के नीचे आने से जवान की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गए.

मृतक जवान के साथ ड्यूटी के लिए आए बंधन भारती, राजकुमार भारती व रवि कांत भारती ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद दो क्रेन की मदद से ट्रक के टायर के नीचे फंसे शव को निकाला जा सका. मृतक जवान की ड्यूटी झंडा चौक पर रात 10 से सुबह छह बजे तक लगी थी. इससे पहले घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव उठाने देने का विरोध जताया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. हालांकि, अधिकारियों के समझाने पर वे माने गये.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें