14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा के अवैध कारोबार पर कोडरमा प्रशासन की सख्ती, चंदवारा में मेडिकल दुकान और क्लीनिक को किया सील

jharkhand news: कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवारा थाना क्षेत्र के ढाब थाम में जिला प्रशासन ने छापामारी की. इस दौरान बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल दुकान को सील किया गया. वहीं, झोलाछाप डाॅक्टर द्वारा चलाये जा रहे क्लीनिक को भी सील किया गया. इस मौके पर टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा.

Jharkhand news: कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया शहरी क्षेत्र के बाद प्रशासनिक टीम ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न इलाकों में दवा के अवैध कारोबार को रोकने के लिए छापामारी अभियान चलाया. एसडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने चंदवारा थाना क्षेत्र के ढाब थाम में छापामारी की. इस दौरान बिना लाइसेंस संचालित मिले एक मेडिकल दुकान और झोलाछाप डॉक्टर द्वारा संचालित एक क्लीनिक को टीम ने सील कर दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति है. हालांकि, कार्रवाई के दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा.

एक्शन में जिला प्रशासन

जानकारी के अनुसार, एसडीओ श्री कुमार के नेतृत्व में टीम सबसे पहले ढाब थाम पहुंची. यहां संचालित राणा मेडिकल में लाइसेंस की मांग की गई, पर नहीं मिला. ऐसे में उक्त दुकान को सील कर दिया गया. हालांकि, छापामारी टीम को देखते हुए संचालक दुकान छोड़ फरार हो गया. यहां के बाद टीम झोलाछाप डॉ शशि भूषण प्रसाद द्वारा संचालित क्लीनिक में पहुंची.

कुछ लोगों ने जताया विरोध

जांच के बाद उक्त क्लीनिक को सील किया गया. इसी बीच कुछ लोगों ने सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करते हुए विरोध जताया. ऐसे में टीम ने क्लीनिक संचालक शशि भूषण को हिरासत में लेकर चंदवारा थाना को सौंप दिया. इस मामले को लेकर संचालक के अलावा सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने को लेकर ढाब निवासी राजकुमार दास व अन्य को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज की गयी.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के कोडरमा में सील किए गए दवा गोदाम से गायब हुईं प्रतिबंधित दवाइयां, एफआईआर दर्ज
नॉट फॉर सेल की दवाइयों की हो रही बिक्री

बताया जाता है कि इस क्लीनिक में छापामारी के दौरान नॉट फॉर सेल की भी दवाइयां मिली. छापामारी टीम में एसडीओ के अलावा अंचलाधिकारी रामरतन कुमार वर्णवाल, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, औषधि निरीक्षक अर्चना खलको व अन्य शामिल थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें