Jharkhand news: कोडरमा और झुमरीतिलैया के लाेगों को जल्द ही पार्क और खेल के मैदान समेत कई बड़ी योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है. इसके लिए डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. डीसी के स्तर से कई योजनाओं की स्वीकृति भी प्रदान की गई है. इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से दोनों शहरी क्षेत्रों का कायाकल्प होने की प्रबल संभावना है.
पार्क में दिखेगा ऐसा नजारा
मिली जानकारी के मुताबिक, झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 22 में गुमो में करीब 5 एकड़ के भू-भाग में पार्क का निर्माण किया जाएगा. वहीं, करीब 143.2 लाख की लागत से बनने वाले इस पार्क के चारों ओर जॉगिंग ट्रैक के निर्माण के साथ-साथ 100 मीटर के 2 से 3 रनिंग ट्रैक और पैदल मार्ग का निर्माण किया जाएगा. पार्क को आकर्षित बनाने के लिए इसे विभिन्न प्रकार के लाइट से सजाया जाएगा. इसके अतिरिक्त पार्क में योग को लेकर योगा शेड और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे भी लगाए जाएंगे. इसके अलावे पार्क में पेयजल, शौचालय, वाहन पार्किंग और ओपेन जिम की भी सुविधा होगी.
कोडरमा ब्लॉक मैदान में भी पार्क का निर्माण
इसी तरह कोडरमा ब्लॉक मैदान में भी पार्क का निर्माण कराया जाएगा. आमजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस पार्क में भी हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होगी. सीएच प्लस टू स्कूल मैदान में भी एक पार्क का निर्माण होगा. इस पार्क का निर्माण बच्चों, खिलाड़ियों और युवाओं की हर जरूरतों का ख्याल रखा जायेगा. इस पार्क में जॉगिंग ट्रैक, क्रिकेट पिच, आउटडोर जिम आदि का निर्माण किया जाएगा. वहीं, वार्ड 27 स्थित गोवर्धन तालाब स्थित मैदान में भी पार्क का निर्माण किया जाएगा.
Posted By: Samir Ranjan.