13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉलमार्क यूनिक ID के खिलाफ कोडरमा का सर्राफा बाजार रहा बंद, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री से मिलकर जताया विरोध

स्वर्ण आभूषणों पर लगाये गये हॉलमार्क यूनिक आईडी के विरोध में सर्राफा बाजार बंद रहा. इस दौरान जहां आभूषण की दुकानें व मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बंद रही, वहीं कोडरमा शहर के व्यवसायियों ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से भेंट कर विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा.

Jharkhand News (झुमरीतिलैया, कोडरमा) : केंद्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषणों पर लगाये गये हॉलमार्क यूनिक आईडी (Hallmark Unique Id- HUID) की अनिवार्यता के खिलाफ देशभर में एक दिवसीय हड़ताल के आह्वान पर कोडरमा जिले में भी सोमवार को सर्राफा बाजार बंद रहा. इधर, शहर के व्यवसायियों ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से भेंट कर ज्ञापन सौंपते हुए विरोध जताया.

सर्राफा व्यवसाय संघ के बैनर तले ज्वैलर्स दुकानें, शोरूम व मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बंद रहे. जिले में सर्राफा व्यवसाय संघ के आह्वान पर हुए बंद का व्यापक असर दिखा. एक तरफ झुमरीतिलैया शहर में करीब 100 जेवर की दुकानें बंद रहीं, वहीं पूरे जिले में करीब 300 दुकानें प्रभावित हुई. इसके अलावा कारीगरों के सभी प्रकार के यूनिट भी बंद रहे.

सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रकाश आर्य व उपाध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि सरकार के द्वारा हॉल मार्किंग का हम सभी ने खुलकर स्वागत किया है और उसके अनुसार कार्य कर भी रहे हैं, लेकिन HUID पूरे स्वर्ण व्यवसाय के लिए एक काला कानून है जिसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं. हम सभी कानून को वापस लेने की मांग करते हैं.

Also Read: Corona Vaccine Update News: 100 रुपये दो,काेरोना वैक्सीन लाे, कोडरमा के मरकच्चो CHC के हेल्थ वर्कर पर लगा आरोप

उन्होंने कहा कि यह कानून बहुत ही जटिल है. इससे पूरा कारोबार ठप हो जायेगा. वहीं, लाखों व्यवसायियों व कारीगरों का अस्तित्व भी संकट में पड़ जायेगा. इस कानून के लागू होने से ग्राहकों को भी नुकसान झेलना पड़ेगा. वहीं, सोने की शुद्धता पर भी प्रश्न चिह्न लग जायेगा.

इधर, संघ के उपाध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद की अगुवाई में शहर के सभी व्यवसायियों ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की. संघ ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार तक अपने विरोध को पहुंचाया और कानून को वापस लेने की मांग रखी.

एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने में दशरथ वर्मा, अरविंद भदानी टुल्लू, संतोष सोनी गुड्डू, अशोक कुमार, अजीत बर्मन, सतीश कुमार, रूपेश वर्मा, राजकुमार वर्णवाल, अंशु बडगवे, मोनू वर्मा, मनोज बरहपुरिया, अनूप केशरी आदि की भूमिका सराहनीय रही.

Also Read: करोड़ों रुपये गबन का मुख्य आरोपी गढ़वा के पूर्व उप डाकपाल पलामू से गिरफ्तार, मामला दर्ज होने के बाद से थे फरार

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें