कोडरमा (विकास कुमार) : कोडरमा जिले में कोरोना (coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बाद विभिन्न थानों (police station) में भी कोविड-19 (covid-19) के केस सामने आ रहे हैं. तिलैया थाने के दो पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव (corona positive) मिलने के बाद जहां थाना सील है, वहीं रविवार देर रात थाना से महज कुछ दूरी पर रांची-पटना रोड पर स्थित एक कपड़े की दुकान में चोरी हो गयी.
तिलैया थाने से कुछ ही दूरी पर चोरों ने एक कपड़े की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर देसी बॉयज नामक कपड़े की दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए का कपड़ा व अन्य सामान चोरी कर ले गये. संचालक कुणाल कुमार ने बताया कि सुबह उन्हें दुकान में लगे शटर का ताला टूटे होने की सूचना मिली. इसके बाद वे दुकान पहुंचे तो दुकान में रखा जींस, टी-शर्ट, इनवर्टर व अन्य सामान गायब पाया. बता दें कि थाना सील होने के बाद यहां तैनात पुलिसकर्मी कोरेंटिन हैं. पीसीआर पुलिस के जिम्मे शहर की पेट्रोलिंग है.
तिलैया थाना के दो पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद थाना को रविवार को सील कर दिया गया. 48 घंटे तक थाना में कोई कामकाज नहीं होगा. थाना भवन व परिसर को सेनिटाइज करते हुए इसे सील किया गया है.
कोडरमा के तिलैया थाना के प्रवेश द्वार पर एक बॉक्स रखा गया है, जिसमें लोग अपनी शिकायत या आवेदन पत्र दे सकते हैं. प्रवेश द्वार पर ही एसपी, एसडीपीओ व थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर देते हुए लोगों से जरूरी होने पर संपर्क करने की अपील की गई है. आपको बता दें कि विभिन्न थाना में तैनात जवान लगातार संक्रमित मिल रहे हैं. इससे पहले कोडरमा व ढाब थाना के कई पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra