कोडरमा : दो लोगों में कोरोना संक्रमण के बाद प्रशासन में हड़कंप, बगरीडीह को किया सील

Coronavirus in Koderma: कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिला में 2 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. अधिकारी हरकत में आ गये हैं. देर रात पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना आने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बगरीडीह गांव को सील कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2020 11:00 AM

कोडरमा : झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा जिला (Koderma District) में 2 लोगों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Infection) की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. अधिकारी हरकत में आ गये हैं. देर रात पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना आने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बगरीडीह गांव को सील कर दिया. डीसी और एसपी ने दोनों गांवों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: छत्तीसगढ़ के कोरिया से लौटे 20 मजदूरों ने गढ़वा को बनाया Covid19 का रेड जोन, सरकार ने की बड़ी कार्रवाई

पॉजिटिव मिले मरीजों में एक डोमचांच थाना क्षेत्र के बगरीडीह गांव का युवक है, जबकि दूसरा मरीज जयनगर थाना क्षेत्र के तमाय पंचायत अंतर्गत धरेयडीह गांव का रहने वाला है. डोमचांच का युवक हाल में दिल्ली से लौटा है, जबकि जयनगर का युवक सूरत से.

कोडरमा : दो लोगों में कोरोना संक्रमण के बाद प्रशासन में हड़कंप, बगरीडीह को किया सील 3

पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद दोनों ही इलाकों में पुलिस व प्रशासन की टीम सक्रिय हो गयी है. समाचार लिखे जाने तक आसपास के 3 किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया है. इलाके को सैनिटाइज करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. बैरियर लगाकर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है.

डोमचांच के कोरोना पॉजिटिव युवक की ट्रैवल हिस्ट्री

डोमचांच के बगरीडीह में कोरोना पॉजिटिव मिला युवक हाल में दिल्ली से लौटा है. वह दिल्ली में बिल्डिंग आर्किटेक्ट है. बीते दिनों अपने दो साथियों के साथ वह दिल्ली से निकला था. बाइक से बॉर्डर पर पहुंचा. फिर टैंकर में सवार होकर तीनों बनारस पहुंचे. बीच में खाना खाने के लिए एक होटल में भी रुके थे.

Also Read: Corona Update: झारखंड में शुक्रवार को रिकॉर्ड 22 कोरोना पॉजिटिव, 20 मरीज गढ़वा से और 2 कोडरमा से

ये लोग बनारस तक एक टैंकर में सवार होकर आये. यहां से सभी एक ट्रक में सवार हुए और बरही पहुंचे. फिर यहां से एक बोलेरो पर सवार होकर अपने घर गये. युवक ने 2 मई को सदर अस्पताल में अपना सैंपल जांच के लिए दिया था. तब से उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.

जयनगर के युवक की ट्रैवल हिस्ट्री

जयनगर का युवक सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था. लॉकडाउन में काम बंद होने के कारण सभी मजदूर घर लौटने की योजना बना रहे थे. इसी बीच उक्त युवक बस से कोडरमा पहुंचा. बताया जाता है कि युवक जिस बस से आया, उसमें कुल 53 लोग सवार थे और सभी ने सूरत से ही इस बस को रिजर्व कर यहां लाया था.

Also Read: Jharkhand Update : हिंदपीढ़ी से 2, रिम्स आइसोलेशन वार्ड और गोड्डा से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले

इसके लिए करीब 2,00,000 रुपये (दो लाख रुपये) किराया दिया गया था. बस में सवार कुछ लोग हजारीबाग, तो कुछ कोडरमा व गिरीडीह के थे. हजारीबाग के बरही के 12-13 लोग वहीं उतर गये. कोडरमा के जयनगर के करीब 38 लोग पहले जेजे कॉलेज में बने स्क्रीनिंग सेंटर में पहुंचे थे.

कोडरमा : दो लोगों में कोरोना संक्रमण के बाद प्रशासन में हड़कंप, बगरीडीह को किया सील 4

इन सभी लोगों की 6 मई को जांच हुई. इसके बाद इनमें से 6 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था, जबकि अन्य को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इसी छह में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. युवक अपने घर नहीं गया था.

दोनों युवक कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट

इधर, देर रात जिले में कोरोना पॉजिटिव के 2 नये मामले आने के बाद दोनों युवकों को स्पेशल कोविड19 हॉस्पिटल होली फैमिली में शिफ्ट कर दिया गया. एसीएमओ सह नोडल पदाधिकारी डॉ एबी प्रसाद ने बताया कि दोनों मरीजों का इलाज अब इस अस्पताल की टीम करेगी.

Next Article

Exit mobile version