कोडरमा में क्लीनिक बंद कर डॉक्टर आज जतायेंगे विरोध, भाजपा निकालेगी आक्रोश मार्च
कोडरमा : झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक के पास कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र कुमार के साथ पुलिस द्वारा की गयी मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है. एक तरफ जहां आइएमए के निर्देश पर आज सभी डॉक्टर्स क्लीनिक बंद रख विरोध दर्ज करायेंगे, वहीं भाजपा आक्रोश मार्च निकालेगी.
कोडरमा : झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक के पास कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र कुमार के साथ पुलिस द्वारा की गयी मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है. एक तरफ जहां आइएमए के निर्देश पर आज सभी डॉक्टर्स क्लीनिक बंद रख विरोध दर्ज करायेंगे, वहीं भाजपा आक्रोश मार्च निकालेगी.
आइएमए की बैठक में आज सभी क्लीनिक को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. डॉक्टरों ने एक स्वर में इस घटना की निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है.
शहर के चिकित्सक डॉ वीरेंद्र कुमार के साथ मारपीट मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज आक्रोश मार्च निकालेगी. तत्कालीन थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी के खिलाफ आज आक्रोश मार्च निकाला जायेगा. भाजपा का आरोप है कि इस मामले में लाइन हाजिर करना सिर्फ कागजी खानापूर्ति है. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होनी चाहिए. आज दोपहर में पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा और शाम 6:30 बजे महाराणा प्रताप चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मशाल जुलूस के साथ आक्रोश मार्च निकालेंगे, जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए झुमरी तिलैया थाने तक जायेगा.
पुलिस ने डॉ वीरेंद्र कुमार पर सोमवार देर शाम को सरकारी कामकाज में बाधा डालने सहित अन्य आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है. खुद आरोपों में घिरे इंस्पेक्टर रामनारायण ठाकुर के बयान पर तिलैया थाना में कांड संख्या 128/20 दर्ज किया गया है. तिलैया थाने में पुलिस निरीक्षक रामनारायण ठाकुर के बयान पर केस दर्ज किया गया है. इसमें इंस्पेक्टर ने कहा है कि सुबह 11:15 बजे नियमित पेट्रोलिंग पर था. झंडा चौक से महाराणा प्रताप चौक रोड में मुख्य सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से गाड़ी लगाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. ऐसे में झंडा चौक पर उपस्थित सअनि जयनारायण व ट्रैफिक के जवान पिंटू कुमार दास, संजय साव, हवलदार नारायण दास को साथ लेकर सड़क पर लगे वाहनों को आगे बढ़ाने का इशारा करते हुए जाम हटाने लगा. एक ओर जाम हटाते हुए अशोका होटल के पास तक गये. उसके बाद लौटते वक्त सड़क के पूर्व साइड में भी कुछ गाड़ियां, टेंपो खड़ी थी जो पुलिस बल को देखकर स्वत: हटाने लगे. करीब एक बजे भगवती मार्केट के सामने एक कार (JH12A 6544) सड़क पर खड़ी थी. गाड़ी हटाने के लिए कहने पर वे उग्र हो गये और पुलिसकर्मियों से उलझ गये.
पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद की एसडीपीओ से जांच करायी गयी है. जांच रिपोर्ट उन्हें मिल हो गयी है. इसका अध्ययन कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra