14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा के प्रसिद्ध पत्थर व्यवसायी सुनील राम की मौत, मेडिकल टीम गठित, शोक में आज बंद रहेंगे पत्थर उद्योग

कोडरमा (विकास कुमार) : कोडरमा जिले के प्रसिद्ध पत्थर व्यवसायी, समाजसेवी व उत्तरी छोटानागपुर पत्थर उद्योग संघ के पूर्व सचिव सुनील राम (46 वर्षीय) की रविवार देर रात एक हादसे में मौत हो गई. घटना डोमचांच थाना क्षेत्र के कोडरमा जमुआ पथ स्थित रायडीह मोड़ के समीप हुई. उनकी मौत से पूरे जिले में शोक की लहर है. पत्थर उद्योग संघ ने शोक में आज पूरा पत्थर उद्योग का कार्य बंद रखने का निर्णय लिया है.

कोडरमा (विकास कुमार) : कोडरमा जिले के प्रसिद्ध पत्थर व्यवसायी, समाजसेवी व उत्तरी छोटानागपुर पत्थर उद्योग संघ के पूर्व सचिव सुनील राम (46 वर्षीय) की रविवार देर रात एक हादसे में मौत हो गई. घटना डोमचांच थाना क्षेत्र के कोडरमा जमुआ पथ स्थित रायडीह मोड़ के समीप हुई. उनकी मौत से पूरे जिले में शोक की लहर है. पत्थर उद्योग संघ ने शोक में आज पूरा पत्थर उद्योग का कार्य बंद रखने का निर्णय लिया है.

शोक में आज खदानों व क्रशर इकाइयों में आज काम नहीं होगा. जानकारी के अनुसार मूल रूप से नवलशाही थाना क्षेत्र के खरखार निवासी सुनील राम हर दिन की तरह अपनी कार (संख्या जेएच-0-डीसी 9025) से खरखार से झुमरीतिलैया के विशुनपुर रोड स्थित आवास लौट रहे थे. वे खुद कार चला रहे थे. रात करीब 11:30 बजे रायडीह मोड़ के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घायल अवस्था में उन्हें दोस्त महावीर यादव व अन्य ने अस्पताल पहुंचाया, पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि सुनील राम के साथ उनके पीछे दूसरी कार से महावीर यादव भी आ रहे थे. देर रात जब महावीर डोमचांच पहुंच गए और सुनील की कार को आते हुए नहीं देखा तो उन्होंने मोबाइल से फोन मिलाया. तीन बार फोन करने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो संदेह होने पर उन्होंने अपनी कार मोड़ी और वापस खरखार की ओर चल दिए. रास्ते में रायडीह मोड़ के पास सुनील की कार को दुर्घटनाग्रस्त देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जबकि सुनील खुद कार से कुछ दूरी पर घायल अवस्था में पड़े हुए थे. उन्होंने बातचीत कर सुनील को उठाने का प्रयास किया, फिर गांव वालों को सूचना दी. पुलिस व अन्य लोगों की मदद से सुनील को तिलैया के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद देर रात को ही शव को सदर अस्पताल ले जाया गया.

पत्थर व्यवसायी की अचानक मौत की सूचना पर भारी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे. भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी. राजद जिला अध्यक्ष रामधन यादव, नगर परिषद झुमरीतिलैया के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश राम सहित कई लोग मौके पर मौजूद थे. भाजपा जिला अध्यक्ष ने अचानक सुनसान सड़क पर इस तरह हादसा होने व मौत पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की.

जिला प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का अंत्यपरीक्षण कराने का फैसला लिया. मेडिकल बोर्ड के द्वारा अंत्यपरीक्षण कराने की तैयारी चल रही थी. मौके पर एसडीएम विजय वर्मा भी पहुंचे हुए थे इधर, मृदभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी सुनील राम के असामयिक निधन पर कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी सहित कई लोगों ने शोक जताया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें