सेल्फी लेने के चक्कर में चतरा के तमासीन फॉल में कोडरमा का युवक डूबा, 2 दोस्त बचे, खोजबीन जारी
Jharkhand News (कान्हाचट्टी/कोडरमा) : कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया से 6 दोस्त चतरा के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत तमासीन जलप्रपात घुमने आया. इस दौरान रविवार को सेल्फी लेने के दौरान कोडरमा के तीन युवक पानी में डूब गये. ग्रामीणों के सहयोग से दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकि एक गहरे पानी में चला गया. फिलहाल, डूबे युवक का कोई पता नहीं चल पाया है.
Jharkhand News (कान्हाचट्टी/कोडरमा) : कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया से 6 दोस्त चतरा के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत तमासीन जलप्रपात घुमने आया. इस दौरान रविवार को सेल्फी लेने के दौरान कोडरमा के तीन युवक पानी में डूब गये. ग्रामीणों के सहयोग से दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकि एक गहरे पानी में चला गया. फिलहाल, डूबे युवक का कोई पता नहीं चल पाया है.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजपुर पुलिस को दी, तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से जलप्रपात में डूबे युवक की तलाश की जा रही है. पानी में डूबे युवक की पहचान 21 वर्षीय सुजीत यादव पिता शिबू यादव निवासी गांधी स्कूल झुमरीतिलैया कोडरमा के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, सुजीत अपने 6 अन्य दोस्तों के साथ बोलेरो से तमासिन घूमने आया था. वह दोस्तों के साथ जलप्रपात के सीढ़ी पर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और पानी में चला गया. उसे डूबता देख दो अन्य दोस्त भी उसे बचाने पानी में गये. वे भी पानी के धार में बहने लगे. हालांकि, उपस्थित ग्रामीणों ने दोनों को बचा लिया. लापता सुजीत के पिता का झुमरीतिलैया के गांधी स्कूल रोड में खटाल है. सुजीत के पांच भाई-बहन है.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी दोस्त सुबह में बोलेरो को किराये पर लेकर तमासिन घूमने व नहाने के लिए गये थे. राज्य में लागू संपूर्ण लॉकडाउन के बीच इस तरह झुमरीतिलैया से चतरा के तमासिन जलप्रपात पहुंच जाने पर सिस्टम पर सवाल उठ रहा है. इधर, दोपहर बाद घटना की जानकारी मिलने पर सुजीत के परिजन तमासिन पहुंच गये हैं.
Posted By : Samir Ranjan.